Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

Festival Special Train: दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, त्योहार के लिए चलेंगी आठ स्पेशल ट्रेनें..

 

नई दिल्ली।
Festival Special Train From Delhi To Bihar: त्योहार के मौके पर हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है. इस समय ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है और आसानी से टिकट भी नहीं मिलता. ऐसी समस्याओं से निपटने और यात्रियों को सहूलियत देने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से बिहार के बीच चलेंगी. इनसे त्योहारों पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को आसानी होगी. भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी.

यहां से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें –
इंडियन रेलवे द्वारा त्योहार के मौके पर चलायी जा रही दिल्ली से बिहार के बीच की ये स्पेशल ट्रेनें इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ये ट्रेनें मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, बरेली, चंदौसी, सीतापुर, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

 

इस तारीख से शुरू होगा इन ट्रेनों का संचालन –
ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी. यानी यात्री दिवाली से लेकर छट तक अपने घरों में मनाने के लिए इन ट्रेनों का टिकट कटवा सकते हैं. इसे यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यही नहीं इन ट्रेनों के चलने से लखनऊ, बनारस, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वालों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. वे यहां पर जाने के लिए इन ट्रेनों का चुनाव कर सकते हैं.

त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संबंध में जानकारी मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने साझा की. यात्रियों की सहूलियत के लिए खास तौर से इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के विषय में डिटेल में जानकारी इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से कुछ समय में पायी जा सकती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!