रेलवे ने दिया बड़ा झटका, 3 गुना तक बढ़े प्लैटफॉर्म टिकट के दाम, अब 10 की जगह 30 रुपये का हुआ नहीं..
नई दिल्ली | ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने त्योहारों से पहले एक बार फिर प्लैटफॉर्म टिकटों के दाम तीन गुना तक बढ़ाकर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है।
अब दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर त्योहारों के सीजन में लोगों को तीन गुना कीमत पर प्लैटफॉर्म टिकट खरीदना होगा। पहले जहां केवल 10 रुपये में प्लैटफॉर्म टिकट मिलता था तो वहीं इसके लिए अब 30 रुपये कीमत चुकानी होगी।
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के सीजन में भारी संख्या में भीड़ जुटती है। इनमें कई बार यात्रियों से ज्यादा संख्या उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले आम लोगों की होती है। इस भीड़ को कम करने के मकसद से ही आगामी छठ त्योहार तक प्लैटफॉर्म टिकट को महंगा किया गया है।
इस बाबत मंगलवार को ऑर्डर निकाला गया है। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार एवं गाजियाबाद स्टेशन पर प्लैटफॉर्म टिकट 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक 30 रुपये में मिलेंगे, जिनकी कीमत अभी 10 रुपये है।