Sunday, January 26, 2025
Vaishali

मकइया में राजा जी… बिहार के नालंदा में आस्था के नाम पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल..

 

नालंदा: शहर में आस्था के नाम पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाने का एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. नवरात्रि (Navratri 2022) के जागरण के नाम पर आयोजित समारोह में बीती रात बार-बालाओं ने जमकर डांस (Pawan Singh Makaiya Mein Raja ji Dance Video Viral) किया. वहीं गुरुवार की सुबह से वीडियो वायरल होने लगा जिसके बाद पुलिस संबंधित थानाध्यक्ष से पूछताछ कर रही है. मामला बेन प्रखंड के बेन बाजार का है. यह आयोजन थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चलता रहा. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पाई.

आस्था के नाम पर अश्लील डांस

 

बुधवार की रात विजयदशमी के मौके पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया था लेकिन, जैसे ही समय बीतता गया बार-बालाओं के ठुमके शुरू हो गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने खूब पैसे की बारिश कर दी. गुरुवार की सुबह से ही यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा. इसके अलावा बताया जाता है कि रहुई थाना इलाके के कादीविघा गांव में भी मां काली की पूजा-अर्चना के बाद शाम ढलते ही बार बालाओं के ठुमके लगे. देखा जाए तो आस्था के नाम पर रात भर बाल बालाओं ने डांस किया. वहां मौजूद लोगों ने जमकर इसका लुत्फ उठाया. इस वायरल वीडियो के बारे में थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

राजगीर डीएसपी का बयान

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बेन थाना इलाके के बाजार का जो वीडियो वायरल हो रहा, उसकी जांच चल रही है. मामले में पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दे दिया गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!