Thursday, November 28, 2024
Vaishali

उज्जैन, महाकाल, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, त्रम्बकेश्वर, शिरडी, शनि शिंगणापुर का करें दर्शन

 

मुंगेर। ज्योतिर्लिंग ट्रेन : 20 दिन बाद छह नंबर को ज्योतिर्लिंग ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से कई तीर्थ स्थलों का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग तेज हो गई है। ग्रुप में लोग आरक्षण करा रहे हैं। जिले के यात्री रियायत टिकटों का फायदा ले रहे हैं। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन में सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

 

कम खर्च में श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। आइआरसीटीसी के इस प्रयास से जिले वासियों को काफी राहत मिलेगी। 11 रात और 12 दिनों की इस विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये और कंफर्ट श्रेणी एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये किराया है। ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से उज्जैन, महाकाल, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, त्रम्बकेश्वर, शिरडी, शनि शिंगणापुर और स्टैच्यू आफ यूनिटी का दर्शन कर सकेंगे। पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। जमालपुर होकर आइआरसीटीसी की ओर से लगातार पर्यटनों के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कम खर्च में ज्यादा जगहों पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध है।

इस स्टेशन की सफाई से कोई वास्ता नहीं

मुंगेर स्टेशन होकर जमालपुर, खगड़िया, सहरसा और बेगूसराय के लिए पांच ट्रेनें अप और डाउन में चलती हैं। मिथिलांचल के लिए जयनगर एक्सप्रेस भी है, इसके अलावा अगरतला और गांधीधाम के लिए एक-एक साप्ताहिक ट्रेन मुंगेर होकर गुजरती हैं। लेकिन यात्री सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा है। स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, गंदगी, शौचालय, विश्रामालय और लाइट की सुविधा नहीं है। रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं । अंधेरे का फायदा उठाने के लिए स्टेशन पर बदमाश सक्रिय रहते हैं। सुरक्षा की व्यवस्था भी भगवान भरोसे है। आए दिन छिनतई भी होती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!