Sunday, December 29, 2024
Vaishali

मुजफ्फरपुर से चलने और गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट..

 

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बने दो-दो नई डबल शंटिंग लाइनों की 14, 15 और 16 को नान इंटरलाकिंग (एनआइ) की जाएगी। इसके लिए सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम के साथ हुई बैठक में नौ जोड़ी पैसेंजर और 10 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया गया है। माड़ीपुर पुल के समीप रामदयालु की तरफ दो और सीतामढ़ी लाइन में दो शंटिंग लाइन बनाई गई है। दो डबल शंटिंग लाइनों के जुड़ने से मुजफ्फरपुर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए सिग्नल की देरी की समस्या समाप्त हो जाएगी। यहां से पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस तथा माल गाड़ी मिलाकर तकरीबन डेढ़ सौ ट्रेनों का रोजाना आवागमन होता है।

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद
05595/ 05596 समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन आज से लेकर 16 अक्टूबर

05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर 11 से 16 अक्टूबर

05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर 11 से 16 अक्टूबर

05254/05253 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 11 से 16 अक्टूबर

05288/05287 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैंसेजर 11 से 16 अक्टूबर

05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 14 से 16 अक्टूबर

05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 14 से 16 अक्टूबर

05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 14 से 16 अक्टूबर

05261/05262 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 14 से 16 अक्टूबर

रद मेल-एक्सप्रेस
15515/15516 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस 14 से 16 अक्टूबर

14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 15 से 17 अक्टूबर

14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 13 से 15 अक्टूबर

15201/15202 पटना-नरकटियागंज एक्सप्रेस 14 से 16 अक्टूबर

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 को

19270 मुजफ्फरपुर -पोरबंदर एक्सप्रेस 16 को

19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 को

19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 16 को

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 70 मिनट देरी से चलेगी

15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 13 से 14 अक्टूबर तक 20 मिनट देरी से चलेगी

12558 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 से 14 अक्टूबर तक 135 मिनट देरी से चलेगी

15002 दानापुर-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को कंट्रोल कर चलाई जाएगी

19037 बंदरा-बरौनी एक्सप्रेस 12 से 13 अक्टूबर तक 30 मिनट देरी से चलेगी

आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस का शाट टर्मिनेटेड बरौनी जंक्शन से 10 से 13 अक्टूबर

13022 रक्सौल-हावड़ा बरौनी जंक्शन से 11 से 16 अक्टूबर तक जाएगी

13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन से 14 से 16 तक चलेगी

12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का बाल्मिकी नगर जंक्शन पर 12 अक्टूबर को शाट-टर्मिनेट किया गया है

12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को वाल्मिकी नगर से जाएगी।

इसके अलावा नई दिल्ली-सहरसा हाजीपुर रुट से 13 से 15 अक्टूबर तक चलेगी। गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस, 14 से 16 अक्टूबर तक, आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से ही जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!