Monday, December 23, 2024
New To India

समंदर में तैरता दिखा अजीबोगरीब जानवर, हैरान लोगों ने कहा – ‘ये है मिनी गॉडज़िला’…

ysterious Sea Animal Video: अंतरिक्ष में अगर बड़े-बड़े राज़ छिपे हुए हैं तो समंदर की दुनिया भी बड़ी अजीब है, जो कि तमाम रहस्यों से भरी हुई है. यहां कभी-कभी तो कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसकी कल्पना भी शायद आपने पहले नहीं की होगी. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीब सा जानवर दिख रहा है, जो सामान्य से बिल्कुल अलग है.

 

आपने पहले भी देखा और पढ़ा होगा कि समुद्र के अंदर अजीबोगरीब जानवर दिखाई दिए, लेकिन इस बार जिसे देखा गया है, वो पूरी तरह गॉडज़िला से मिलता-जुलता है, सिर्फ इसका आकार उसे काफी छोटा है. इससे पहले शायद ही आपको कभी इस तरह का जीव पानी में या धरती पर दिखा होगा. ये हॉलीवुड की साइंस फिक्शन वाली दुनिया से निकला हुआ लग रहा है.

सामने आया ‘Mini Godzilla’
वायरल हो रहे इस वीडियो में अजीबोगरीब जीव समंदर की गहराई में तैरता हुआ नज़र आ रहा है. ये अनोखा जीव कभी यहां, तो कभी घूमता दिख रहा है, जो लोगों को हैरान करने के लिए काफी है. वीडियो देखने के बाद पहली नजर में आप इससे डर जाएंगे क्योंकि ये काल्पनिक जीवों की हकीकत जैसा दिखता है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘Mini Godzilla.’ लोगों ने इस कैप्शन को सही ठहराया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @OTerrifying नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो को 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये जीव है क्या चीज. कुछ यूज़र्स इसे छिपकली बता रहे हैं तो कुछ मिनी गॉडज़िला ही कह रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!