Thursday, January 23, 2025
Patna

शादी के पांच महीने बाद प्रेग्नेंट पत्नी की पीट-पीटकर हत्या,पति ने मर्डर के बाद फोन करके ससुराल में दी जानकारी..

गोपालगंज: शहर में दहेज हत्या (Dahej Hatya) की वारदात हुई है. शादी के महज पांच महीने बाद पति ने अपनी चार महीने प्रेग्नेंट पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Bihar Crime) कर दी है. मामला नगर थाना के कोन्हवा गांव का है. पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद मंगलवार की देर रात 12 बजे अपने ससुराल फोन किया और मौत की जानकारी दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छनबीन शुरू कर दी. पुलिस ने फिलहाल सास को गिरफ्तार किया है. फरार पति की खोजबीन की जा रही है.

दहेज में लाखों रुपये की कर रहे थे मांग

 

बताया जाता है कि जादोपुर थाना के बाबू विशुनपुर गांव निवासी दूधनाथ शाह की बेटी सोनी देवी की शादी नौ मई 2022 को नगर थाना के कोन्हवा गांव निवासी राधेश्याम शाह के पुत्र बिजेंद्र शाह से हुई थी. परिवार ने हैसियत के मुताबिक सामान और शादी की खर्च के लिए नगद पैसे दिए. अफसोस कि दहेज रूपी दानवों ने दहेज की डेढ़ लाख और नगद की मांग को लेकर बहू को प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू कर दिया. सोनी को मायके में बात करने से दूर रखने के लिए के लिए मोबाइल फोन तक छीन लिया.

 

पति ने हत्या करके फोन कर दी जानकारी

ससुरलवाले सोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. घर में उसके साथ मारपीट होती थी. इसी बीच चार अक्टूबर की रात के 12 बजे सोनी के पति बिजेंद्र शाह ने ससुराल फोन कर हत्या की खबर दी. इसके बाद पति समेत सभी आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी सास तीजा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!