Friday, January 24, 2025
Vaishali

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022:स्वच्छता रैंकिंग में दस पायदान नीचे फिसला दरभंगा..

 

लहेरियासराय। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022 में दरभंगा नगर निगम ने पूरे देश स्तर पर रैंकिंग में 10 अंक पिछड़ कर 278वां स्थान प्राप्त किया है। बीते वर्ष 2021 में 268वां रेंक था। वर्ष 2021 में दरभंगा नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के राष्ट्रीय स्तर पर 63 अंक अधिक प्राप्त कर 268वां रेंक प्राप्त किया था। लेकिन इस वर्ष के स्वक्षता सर्वेक्षण में 10 अंक पिछड़ गया। वहीं राज्य स्तर पर इस वर्ष सातवें अंक से लुढ़क कर नौवे स्थान पर है।शहरों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवास एवं शहरी मंत्रालय ने जनवरी 2016 में पहली बार स्वच्छ सर्वेक्षण किया था।

इसके बाद प्रत्येक वर्ष पूरे देश में जनवरी से फरवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सफाईकर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास तो किया लेकिन सफल नहीं हो सके। वर्ष 2021 में दरभंगा नगर निगम स्वक्षता सर्वेक्षण में पहले से बेहतर रैंक तो लाया लेकिन इस वर्ष के स्वक्षता सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन कर बेहतर रैंक लाया जाए। बता दें कि स्वक्षता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने में सबसे बड़ी बाधा कचरा जमा करने के लिये डंपिंग ग्राउंड का है। नगर निगम के अधिकारियोंके लाख प्रयास के बावजूद डंपिंग ग्राउंड का स्थाई निदान नहीं हो सका। इस वर्ष दरभंगा नगर निगम के द्वारा घरों से कचरा संग्रह के लिय लगाए गए सफाईकर्मियों के अलावा स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को लगाया गया है। इसके साथ ही शत प्रतिशत कचरा संग्रह, समुचित डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था, कचरे का समुचित निस्पादन, आधुनिक उपकरणों के उपयोग करने सहित सफाईकर्मियों पर निगरानी कर समुचित सफाई कार्य करवाने से स्वच्छता सर्वेक्षण में दरभंगा एक बार फिर बेहतर अंक ला सकता है।

बार कोड स्कैनर लगाया जाएगा :

नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बताया कि मेरे कार्यकाल से पूर्व दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका था। स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते वर्ष की भांति बेहतर अंक लाने के लिए मैंने कई योजनाएं बनाई है। सभी घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की पुष्टि के लिए बारकोड स्कैनर लगवाया जायेगा। कुछ योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही कई योजनाओं को लागू करने की जरूरत है। कुछ दिन पूर्व स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को डोर-टू- डोर कचरा संग्रह के लिए लगाया गया है उन लोगों का कार्य संतोष पूर्ण होने पर चुनाव कार्य समाप्ति के बाद नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डोर-टू-डोर कचरा संग्रह के लिय लगाया जायेगा। साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय बना कर समुचित कचरा डंपिंग की व्यवस्था और निस्पादन पर भी कार्य किया जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!