Sunday, January 26, 2025
Patna

IAS हरजोत कौर से ‘भिड़ने’ वाली रिया को जानें,स्लम बस्ती में रहती है,भाई कुली,ऐसा जवाब दिया कि…

पटना: राजधानी पटना में मंगलवार 27 सितंबर को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बिहार की सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) भी पहुंचीं थीं. इस दौरान कार्यक्रम में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने एक छात्रा को इस तरह जवाब दिया कि बीते गुरुवार को उन्हें खुद माफी मांगनी पड़ी. आइए जानते हैं उस छात्रा रिया कुमारी (Riya Kumari) के बारे में जिसने आईएएस से हक के साथ सवाल तो पूछा लेकिन जवाब ऐसा मिला कि उसकी हिम्मत ही टूट गई.

रिया पटना के स्लम एरिया नेहरू नगर में भाई और मां के साथ रहती है. उसका भाई कुली का काम करता है. रिया ने कहा कि मेरा सवाल सेनेटरी पैड को लेकर गलत नहीं था. ये कोई बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकती हूं लेकिन कई लड़कियां झुग्गी-झोपड़ियों में रहती हैं और ये खर्च वहन नहीं कर पाती हैं. इसलिए, मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा. हम वहां लड़ने के लिए नहीं गए थे. रिया ने कहा कि उनकी (हरजोत कौर) बात का बुरा लगा. फिर हम दूसरा कोई सवाल ही नहीं पूछ पाए.

‘हमने तो कुछ और ही सोचा था’

आईएएस हरजोत कौर के जवाब को लेकर रिया ने कहा कि उसने इस कार्यक्रम में यह सोचकर सवाल किया था कि मैडम कहेंगी कि हां हम इस पर सोचेंगे या आगे बात करेंगे. उसने ये नहीं सोचा था कि मैडम ऐसा बोलेंगी. रिया ने कहा कि उसे कभी भी सेनेटरी पैड और बाकी सुविधा नहीं मिली. सरकार की इस योजना के बारे में पता भी नहीं है कि पैसा मिलता है.
शौचालय में कुंडी तक नहीं, दरवाजे भी टूटे

इस पूरे मामले में रिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्कूल के शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है. दो-तीन शौचालय हैं. किसी में कुंडी नहीं है तो किसी का दरवाजा टूटा है. लड़का लड़की का एक साथ ही शौचालय है. कोई भी घुस जाता है. जो आज वहां पढ़ रही हैं वहां उनके साथ समस्या है. वहां जो छात्राएं पढ़ती हैं वो कहती हैं कि वो पानी कम इसलिए पीती हैं कि शौचालय नहीं जाना पड़े. इसी को लेकर उसने सवाल भी किया था कि लड़का लड़की का शौचालय अलग हो

माफी मांग चुकी हैं हरजोत कौर

बता दें कि आईएएस हरजोत कौर और छात्रा के बीच सवाल-जवाब का वीडियो वायरल होने के बाद राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने उनसे स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संज्ञान लिया है. मामले को तूल पकड़ता देख महिला आईएएस अफसर ने पत्र लिखकर गुरुवार को माफी मांग ली है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!