Monday, December 23, 2024
New To India

पति के साथ पकड़ा तो दूसरी महिला से भिड़ गई पत्नी,फिर पति ने दोनों को चप्पल से पीटा ..

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दो महिलाएं मारपीट करती नजर आ रही हैं. लड़ाई का मैदान बना फर्रुखाबाद का राम मनोहर लोहिया अस्पताल. जहां एक व्यक्ति की पत्नी और उसकी कथित प्रेमिका आपस में लड़ गईं. व्यक्ति एक महिला के साथ अस्पताल गया था, जिसे उसकी ‘प्रेमिका’ बताया जा रहा है. थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी भी वहां पहुंच जाती है. पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी भड़क उठती है और उस महिला के साथ मारपीट करने लगती है.

इसके बाद वह व्यक्ति दोनों को अलग करने की कोशिश करता है. बात नहीं मानने पर वह अपनी चप्पल निकाल लेता है और उसी से दोनों को पीटने लगता है. इसके बाद मामला शांत होता है और फिर वो पत्नी को लेकर वहां से चला जाता है.

आजतक से जुड़े फिरोज खान की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की है. वीडियो में पिटाई करने वाला व्यक्ति 20 अक्टूबर को कथित प्रेमिका के साथ अपना इलाज करवाने पहुंचा था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी मिल गई तो वो भी मौके पर पहुंच गईं. अस्पताल पहुंचते ही पति के साथ महिला को देखकर गुस्सा गई. पहले बहस शुरू हुई फिर देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. पत्नी दूसरी महिला को गाली देती भी नजर आ रही है.

दोनों महिलाओं ने अस्पतालw परिसर में ही मारपीट शुरु कर दी. जब महिला का पति झगड़ा रोक नहीं पाता है तो वो अपनी चप्पल से दोनों महिलाओं को बुरी तरह पीटने लगता है. जिसके बाद दोनों महिलाएं अलग होती हैं. मामला शांत होने के बाद शख्स अपनी पत्नी के साथ चला जाता है. मारपीट को लेकर व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!