Tuesday, November 26, 2024
Patna

विवाहिता संग दो बच्चों का शव बरामद,हत्या और आत्महत्या में उलझा पुलिस,ससुराल वाले फरार..

सुपौल: बिहार के सुपौल में महिला और उसके दो बच्चों की जहर खाने से मौत हो गई. एक ओर ससुरालवालों ने कहा कि महिला नानी के अंतिम संस्कार में जाने की जिद कर रही थी. उसे रोका तो बच्चों के साथ जहर खा लिया. इधर, परिजन पति पर महिला को मारपीट कर बच्चों सहित जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगा रहे. पुलिस का कहना है कि ससुरालवाले फरार हैं. हत्या का मामला दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू करेंगे. घटना छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत वार्ड दो की है. मामला सोमवार की रात का है. 

ससुरालवाले बोले-पति से मायके जाने की कर रही थी जिद

 

ससुराल वालों का कहना है कि दीपावली के दिन सोमवार की देर रात पति ने पत्नी को नानी की मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन को जाने से रोका. इसके बाद महिला ने गुस्से में खुद भी जहर खा लिया. अपने दो मासूम बेटों को भी जहर खिला दिया. इस घटना में महिला और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई है. मृतकों में 25 वर्षीय महिला मनीषा कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार और दो वर्षीय पुत्र राणा कुमार शामिल है.

मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

घटना की सूचना पर सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर ही मारपीट के बाद जहर ख़िलाकर मार देने का आरोप लगाया. बताया गया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव की मनीषा की शादी छह साल पहले छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी रूपेश कुमार से हुई थी. इससे उसे दो बेटे भी थे. बीते दिनों मनीषा की नानी का देहांत हो गया.

इसके बाद से ही महिला नानी के अंतिम दर्शन के लिए जाने के लिए अपने पति से जिद कर रही थी, लेकिन दीपावली के दिन किसी कारणवश उसके पति ने नानी के अंतिम में जाने से मना कर दिया था. इसी को लेकर महिला काफी परेशान थी और विषपान कर न केवल अपनी बल्कि अपने ही दो संतान की भी जीवन लीला समाप्त कर दी.

घटना के बाद से ससुरालवाले फरार

इधर, घटना के बाद परिजनों के आरोप और घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. छातापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की के परिजन से आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने के बाद ही मामले के हर बिंदु पर जांच की जाएगी. फिलहाल महिला के ससुराल वाले सभी फरार हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!