हाजीपुर में 12 लाख रुपये की लूट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर घटना, पुलिस को पता भी नहीं चला, गोली मारी
हाजीपुर: सराय थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में सोमवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने 12 लाख रुपये की लूट की है. गल्ला व्यवसायी का मुंशी बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. बैंक पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही बदमाशों ने लूट लिया. बीच बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ उसे गोली भी मार दी. थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट हुई है लेकिन पुलिस को पता नहीं चला.
बीच बाजार में फायरिंग और लूट की बड़ी घटना को बेखौफ लुटेरों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. अपाची बाइक पर आए तीन बदमाश पुलिस थाने के समीप स्टेशन रोड में बैंक के नजदीक घात लगाकर बैठे थे. इसी बीच चीनी और तेल के गल्ला व्यवसायी का मुंशी बैग में 12 लाखों रुपये लेकर बैंक में जमा करने निकला था. बैंक पहुंचने से पहले रास्ते में ही बदमाशों ने रोक लिया. मुंशी के पास पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. मुंशी के पैर में गोली मार दी. इसके बाद रुपये से भरे बैग को लेकर फायरिंग करते हुए तीनों भाग गए.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लुटेरे
इधर, सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. एक बाइक पर तीन लुटेरे भागते नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने पूरे मामले की जांच की. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं. गोली से घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया गया. वह खतरे से बाहर है.
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सराय स्टेशन रोड में चीनी और तेल के व्यवसायी अजीत चौधरी की दुकान है. उनका मुंशी अजय कुमार 12 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकला था. तीन लोगों ने गोली मारकर पैसा लूट लिया है. पैर में नीचे गोली लगी है. सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है.