Wednesday, December 25, 2024
Patna

नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था युवक, दोनों की बातें सुनकर चौंक गई पुलिस..

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया सदर थाना की पुलिस ने कटिहार मोड़ के रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर एक नाबालिग लड़की के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार आरोपित सत्यप्रिय को जेल भेज दिया गया है। वहीं, देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की से पूछताछ के बाद उसे तत्काल नारी गूंजा केंद्र भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिस समय वहां पुलिस पहुंची, उस समय नाबालिग लड़की एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक छोटे-से कमरे में थी। अन्‍य कई कमरे में कुछ और लड़कियां और लड़के मौजूद थे। पुलिस को देखकर सभी भाग गए। जिस कमरे में नाबालिग लड़की युवक के साथ थी, उसके दरवाजे पर जैसे ही पुलिस पहुंची, सभी सन्‍न रह गए। पुलिस कुछ देर तक दोनों की बातें कमरे के अंदर से सुनती रही। दोनों काफी अश्‍लील बातें कर रहे थे। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया और दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है। युवक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्‍त किया है, जिसमें कई अश्‍लील तस्‍वीरें व फ‍िल्‍म आदि थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले जाकर 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेड लाइट एरिया के जिस घर से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था, उसके गृह स्वामी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि पु‍लिस को लगातार रेड लाइट एरिया में कुछ ना कुछ सफलता मिल रही है। पूर्णिया व सहरसा में लगातार कार्रवाई हो रही है। बिहार के सीमांचल इलाके में अक्‍सर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।पु‍लिस की कार्रवाई में कई लड़‍क‍ियां मुक्‍त करायी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!