Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में शहर से लेकर गांव तक माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़..

दलसिंहसराय.Durga puja 2022 dalsinghsarai Newsदुर्गोत्सव को लेकर पूरे दलसिंहसराय में शहर से लेकर गांव तक भक्ति, उत्साह व उल्लास चरम पर है। शहर के कालीस्थान, भगवानपुर चकशेखु, लहेरियाबाजार, बाजार समिति रोड, सहित अन्य पूजा समितियों द्वारा स्थापित माता समेत अन्य देवी- देवताओं की प्रतिमा के पट को बेलवरण पूजा के साथ खोलते ही देर शाम मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं जनकल्याण दुर्गामंदिर में देर रात्रि 56 भोग प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर व चौक चौराहे पर भक्तगण की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!