दीपावली और छठ पर घर आना होगा आसान, दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर बढ़ाई गयी विमानों की संख्या..
दरभंगा में दीपावली पर हवाई जहाज से घर पहुंचने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी है. इस पर्व की महता को देखते हुये विमानन कंपनी ने दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु से दरभंगा के लिये विमानों की संख्या बढ़ा दी है. दीपावली से पूर्व 20 से 23 अक्तूबर तक लगातार दरभंगा-मुंबई के बीच चार दिन तक तीन विमानों का आवागमन होगा. छठ पर भी विमानों की संख्या बढ़ायी गयी है. अभी विमानों में बुकिंग कम होने की वजह से यात्री किराया भी काफी कम है. ऐसे में अगर यात्री समय रहते बुकिंग करा लें तो कम पैसे में अपने घर पहुंच सकते हैं.
इन रूटों पर तीन विमानों का होगा आवागमन
छठ से पहले 28 व 29 अक्तूबर को भी इस रूट पर प्रतिदिन तीन विमान का आवागमन होगा. जबकि दिल्ली रूट पर 18 अक्तूबर से लगातार दो विमानों का आवागमन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है. पहले की भांति 20 से बेंगलुरू रूट पर भी दो विमान उड़ान भरेंगे. इसके अलावा हैदराबाद व कोलकता रूट पर नियमित रूप से एक- एक विमान सेवा का परिचालन किया जायेगा. विमानों की सर्विस फिर से बढ़ाये जाने से पैसेंजरों को यात्रा में सहूलियत होगी. यात्रियों को अब पटना नहीं जाना पड़ेगा. विमानों की संख्या बढ़ने से परदेश से घर पहुंचने वाले लोगों को घंटों की थकाऊ यात्रा से निजात मिलेगी.
दिल्ली से दरभंगा का किराया 20 को 10920 तो 22 को 20156 रूपया
20 अक्तूबर को दिल्ली से दरभंगा के एक टिकट का मूल्य 10920 रुपया है. जबकि 22 अक्तूबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 20156 रूपया बताया जा रहा है. दो दिन के अंतराल में टिकट का दाम दोगुना हो गया है. जबकि मुंबई से यहां की यात्रा करने वाले यात्रियों को इस अंतराल में एक टिकट के लिये नौ हजार से 21 हजार तक चुकाना पड़ेगा. बेंगलुरु से दरभंगा का किराया भी लगभग इतना ही है. बता दें कि मुंबई रूट पर सबसे अधिक यात्री के कारण विमानों की संख्या दो से तीन की गयी है.