Saturday, January 11, 2025
Patna

Dhanteras 2022:बरसेगी मां लक्ष्मी और कुबेर की विशेष कृपा,धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी..

Dhanteras: कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि शनिवार को धन्वंतरि जयंती है. इस दिन धन त्रयोदशी व धनतेरस मनाया जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन धन्वंतरि देव अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. इनका पूजन करने से आरोग्यता की प्राप्ति होती है. इस दिन धातु की वस्तुओं की खरीदारी सुख-संपन्नता का कारक माना जाता है. स्थिर मुहूर्त में खरीदारी करना शुभ है.

जानें ज्योतिषाचार्य की राय
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि समुद्र मंथन में जिस कलश के साथ भगवती लक्ष्मी का अवतरण हुआ था, उसी के प्रतीक स्वरूप ऐश्वर्य वृद्धि के लिए बरतन, सोना-चांदी आदि खरीदने की परंपरा चली आ रही है. धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव व मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है़ इस दिन भगवान कुबेर की पूजा की भी विधान है.

राशि के अनुसार करें खरीदारी
22 अक्तूबर शनिवार को धनतेरस मनाया जायेगा़ हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन खरीदारी से धन समृद्धि बढ़ती है. सुख समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी व कुबेर देव की पूजा का भी विधान है. इस दिन सोना, चांदी या बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है. पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि राशि अनुसार धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदारी करनी चाहिए़.

मेष :- सोने अथवा पीतल के बर्तन खरीदें ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे और संचय हो सके.

वृषभ :- चांदी की मूर्ति अथवा आभूषण खरीदें ताकि उतार चढ़ाव से बच सकें और परिवार में शांति बनी रहे.

मिथुन :- कांसे के बर्तन खरीदें ताकि भ्रम से बचें और धन के मामले में ठीक निर्णय ले सकें.

कर्क :- चांदी का बर्तन खरीदें या सिक्का खरीदें ताकि भावनाओं पर नियंत्रण रख सकें और संपत्ति क्रय कर सकें.

सिंह :- ताम्बे का बर्तन खरीदें और अगर वो जल का पात्र हो तो श्रेष्ठ ,ऐसा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और क्रोध की आदत में सुधार होगा.

कन्या :- चांदी का आभूषण सर्वश्रेष्ठ होगा और चांदी की माला सर्वोत्तम होगी, ऐसा करने से विवाह शीघ्र तय होगा और बुद्धि अच्छी रहेगी.

तुला :- चांदी के लक्ष्मी गणेश खरीदें, ताकि आपका घाटा रुक जाए, नौकरी की बाधाएं दूर हों.

वृश्चिक :-तांबे अथवा पीतल के बर्तन खरीदें ताकि वैवाहिक जीवन सुखी रहे और संतान पक्ष की बाधाएं समाप्त हों.

धनु :- सोने या पीतल का सिक्का या मूर्तियां खरीदें ताकि आपका स्वभाव संतुलित रहे और वर्ष भर आप धन का अर्जन कर सकें.

मकर :-कांसे या जस्ते के बर्तन खरीदें ताकि धन की बड़ी हानियों से बच सकें और वाहन का सुख मिल सके.

कुंभ :- स्टील के बर्तन खरीदें ताकि धन के मामलों में गंभीरता आये और डूबा हुआ धन वापस मिल सके.

मीन :- चांदी अथवा ताम्बे के सिक्के खरीदें ताकि आपके खर्चे कंट्रोल में रहे और परिवार में वाद-विवाद न हो.

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव व मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती. इस दिन भगवान कुबेर की पूजा का भी विधान है़ पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि 22 अक्टूबर को धनतेरस पर खरीदारी का शुभ स्थिर मुहूर्त शाम 07:03 बजे से प्रारंभ हो रहा है, जो रात 10:39 बजे तक है. इस स्थिर मुहूर्त में खरीदारी करना उत्तम रहेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!