Saturday, January 11, 2025
New To IndiaPatna

बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पटना से फ्लाइट जा सकेंगे तीर्थ यात्री,जानें टिकट का रेट..

पटना।बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन का दर्शन करना जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. 30 अक्तूबर से देवघर एयरपोर्ट से पटना तक विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. डीजीसीए (डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने देवघर से पटना अप-डाउन उड़ान की अनुमति एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दे दी है. इंडिगो देवघर से पटना हवाई सेवा शुरू करने को तैयार हुई है. डीजीसीए से जारी शड्यिूल के अनुसार सुबह 11:05 बजे पटना एयरपोर्ट से 72 सीटर यात्री विमान टेकऑफ करेगी व दोपहर 12:10 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

 

वहीं वापसी में यह फ्लाइट 12:30 बजे देवघर एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी व 1:35 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी. यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन होगी. हालांकि सप्ताह में किन-किन दिन यह फ्लाइट होगी, इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. यह विमान सेवा ‘उड़ान प्रोजेक्ट’ के तहत होगी. विमान के किराये के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गयी है. बताया जा रहा है कि 30 से विमान शुरू होने की आधिकारिक घोषणा के बाद विमान का किराया बताया जाएगा.

रांची-देवघर हवाई सेवा पर चल रही बातचीत

रांची-देवघर हवाई सेवा में समय परिवर्तन को लेकर एयरलाइंस कंपनी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व डीजीसीए के बीच अभी उच्चस्तरीय बातचीत चल रही है. बताया जाता है कि डीजीसीए ने रांची-देवघर फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरलाइंस कंपनी को जो स्लॉट दिया है उसमें शाम पांच बजे देवघर से टेकऑफ का समय है. शाम में सनसेट की समस्या को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी ने इसमें आपत्ति जतायी है. इसके बाद यात्रियों की सेफ्टी के ख्याल से समय में परिवर्तन करने के लिए उच्चस्तरीय वार्ता चल रही है.

पीएम ने किया था देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना के तहत देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए वो खुद वहां गए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा भी की थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!