Thursday, January 23, 2025
Vaishali

दुल्हन ने स्टेज पर किया जबरदस्त डांस, हक्का-बक्का हुआ दूल्हा, लोग बोले- गजब है भाई!

Bride Dance Video:
Bride-Groom Dance Video: हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि दूल्हे और दुल्हन की ओर से लोग डांस नहीं करते. बैगर डांस की शादियां बिल्कुल अधूरी-अधूरी सी लगती है. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घराती या बाराती नहीं बल्कि खुद दुल्हन ऐसा जमकर डांस करती नज़र आ रही है कि आप हैरानी से उसे देखते रह जाएंगे.

 

वो दिन गए जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन सकुचाती-शरमाती हुई खिड़कियों की आड़ से अपनी बारात देखा करती थीं. अब तो शादी में दुल्हन का बिंदास अंदाज़ देखकर लोग तो एंजॉय कर रहे थे, लेकिन दूल्हा हक्का-बक्का रह गया. जहां आमतौर पर दुल्हनें शरमाती-सकुचाती हैं, वहीं ये दुल्हन बिंदास अंदाज़ में नाचती हुई दिख रही है. आप भी ये वीडियो देखकर दुल्हन के डांस की तारीफ करेंगे लेकिन सोचेंगे कि दूल्हा बेचारा गलत फंस गया.

दुल्हन ने किया ज़बरदस्त डांस
वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को अपनी शादी में स्टेज पर ताबड़तोड़ तरीके से डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दूल्हा चुपचाप खड़ा है और दुल्हन जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में दूल्हे की हालत देखने वाली होती है. पहले गाना बजता है और दुल्हन, दूल्हे के साथ स्टेज पर नाचने लगती है. दूल्हा थोड़ी ही देर डांस करता है लेकिन दुल्हन तो रुकने का नाम ही नहीं लेती. स्टेज पर वह तरह-तरह के स्टेप्स करती है. बीच में दूल्हा कर्सी मांगाकर बैठ जाता है लेकिन दुल्हन का डांस चालू रहता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @anamika943 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोगों ने इसे लाइक भी है. वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि दुल्हन को मनपसंद दूल्हा मिला है, वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- कुछ भी कहो कॉफिडेंस पूरा है दुल्हन को!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!