अब दरभंगा के नए रनवे पर हो जाएगी नाइट लैंडिंग फैसिलिटी सुविधा, मंत्री संजय झा ने कही बड़ी बात..
दरभंगा, । दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के लिए 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने खुशी व्यक्त की है। कहा कि जमीन सौंपने के बाद अब दरभंगा के नए रनवे पर नाइट लैंडिंग फैसिलिटी की स्थापना हो जाएगी। मंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा कि दरभंगा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने रनवे की इस जमीन को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को हस्तांतरित करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रनवे विस्तार के साथ एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी (कैट-वन लाइटिंग सिस्टम) की स्थापना होने से रात में भी विमानों का आवागमन हो सकेगा। इससे उड़ानों की संख्या बढ़ाने और नए शहरों से सेवा शुरू करने में सुविधा होगी। बड़े विमानों की लैंडिंग भी होगी। कोहरे और खराब रोशनी के दौरान भी सुचारु आवागमन संभव हो सकेगा। यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर होगी। सिविल एनक्लेव के लिए भी 54 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्राथमिकता के आधार प तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन से बात हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर तीन अक्टूबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मिले थे। आग्रह किया था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी, सिविल एनक्लेव समेत नई सुविधाओं की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया और अन्य जरूरी तैयारियां जल्द शुरू कराएं। ताकि राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत जमीन के हस्तांतरण के बाद निर्माण कार्य में विलंब न हो।
दरभंगा एयरपोर्ट के नए रनवे निर्माण
दरभंगा एयरपोर्ट के नए रनवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए जरूरी 24 एकड़ जमीन का प्रभार जिला प्रशासन की ओर से जिला भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा ने सोमवार को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय (अधियाची विभाग के संयुक्त सचिव) को सौंप दिया। अब राज्य सरकार इसे एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को स्थानांतरित कर सकेगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया मात्र 10 महीनों में पूरी की गई। जमीन का अधिग्रहण शीघ्र कराने के लिए डीएम राजीव रोशन लगे थे। विशेष टीम काम कर रही थी। रनवे के लिए मौजा बेलादुल्लाह में 0.25 एकड़, बेला में टुकड़ा नंबर एक व दो में 6.65 एकड़ और बासुदेवपुर में 17.10 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में 60 करोड़ 27 लाख 55 हजार 976 रुपये खर्च किए हैं।
फरवरी 2023 तक पूरी होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
डीएम ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे निर्माण के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण कर उसका स्वामित्व अधियाची विभाग के पदाधिकारी को सौंप दिया गया है। इसके बाद सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा राज्य सरकार से मांगी गई 54 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्राथमिकता के आधार पर तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रहा है। उम्मीद है कि इस भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी फरवरी 2023 तक पूरी होगी। गौरतलब है कि करीब 23 माह पहले 08 नवंबर 2021 को दरभंगा एयरपोर्ट से केंद्र की उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की गई थी। अभी एयरफोर्स स्टेशन में निर्मित अस्थाई टर्मिनल से लोगों को सेवा मिल रही है। नए रनवे के निर्माण से यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी।