Sunday, November 24, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;मंत्रियों ने छठ घाटों पर पहुँच सुख-समृद्धि का किया कामना,आलू चप देख थमें मंत्री..

दलसिंहसराय । लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। इससे पहले रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया । इस अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहा छठव्रतियों के साथ उनके परिजनों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। शहर के गोला घाट, प्रभुजी घाट, कदम घाट, अम्बेदकर घाट, धोबी घाट, जायजपट्टी घाट, पगड़ा पुल घाट, रामपुर जलालपुर चकदेवी पोखर, आईबी घाट, नवादा घाट, ढेपुरा, केवटा सहित अन्य घाटों छठव्रतियों ने अर्घ्य दिया।शहर के प्रभुजी घाट, आंबेडकर घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर उनकी आराधना की गई। स्थनीय प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी घाटों पर रस्सी से बेरिकेडिंग,एम्बुलेंस के साथ महिला बल के साथ पुलिस मुस्तैद थी। एसडीओ प्रियंका कुमारी , सीओ राजीव रंजन, बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश , नप ईओ सुशील कुमार दास ,थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुख समृद्धि की कामना
वहीं उजियारपुर के विधायक सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केवट घाट पर अपने स्वजनो के साथ भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य । वहीं मंत्री आलोक कुमार मेहता ने प्रभु जी स्थित छठ घाट भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं वे शहर एवं आसपास के विभिन्न नदी-पोखर घाटों पर पहुंच सुरक्षा जायजा लिया। साथ ही छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को बधाई व शुभकामनाएं देते दिखे। उनके साथ राज दीपक,चन्दन प्रसाद, मो.जाबिर,सोले राय,महेंद्र राय,सोनू सिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने घाटों का भ्रमण किया ।

 

 

जब आलू चप देख थमें मंत्री
लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर रविवार को दलसिंहसराय पहुंचे बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता दलसिंहसराय के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच छठव्रती से आशीर्वाद लेते हुए पूजा समिति का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने दलसिंहसराय के मेन बाजार में सजी कचरी दुकानों से मंत्री ने आलू चप का स्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ने शहर में बनी दुकानों में बनी कचरी के साथ आलू चप की प्रशंशा करते हुए बताया कि बिना मसाला बनी आलू चप अपने आप में बेहतरीन व्यंजन है। इसके साथ ही दही बड़ा , बैगिन के स्वाद को भी उन्होंने बेहतर बताया। गौर तलब हो कि संध्या अर्घ्य के दिन पूरे दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र में किसी भी घर में खाना नही बनता है । शहर में कचरी , चप, दही बड़ा, चाउमिन, आलू दम, बर्गर आदि की दर्जनों दुकानों में लाखो रूपए का कारोबार होता है। इस दौरान राजद के स्थानीय नेता प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी राज दीपक, चंदन प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष मो जाबिर हुसैन, आलोक कुमार गुप्ता, संजय सोनी, प्रो राम भरत ठाकुर आदि मौजूद थे। सोर्स:जागरण।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!