Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

दलसिंहसराय;बैंक में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस करें:शैलेंद्र कुमार।

 

दलसिंहसराय।
अनुमंडल विधिक सेवा समिति के प्रकोष्ठ में शुक्रवार को आगामी 12 नवम्बर को आयोजन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह -अनुमण्डल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक किया गया.संचालन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव अभिषेक कुमार ने किया.
श्री शैलेंद्र ने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर सूची तैयार करें,पक्षकारों को नोटिस करें तथा सभी नोटिस का ससमय तामिला भी सुनिश्चित करायें, साथ ही पक्षकारों के साथ उनके वाद का निपटारा कराने हेतु प्री सिटिंग भी करें, ताकि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वादों का निपटारा कराया जा सके.वही अभिषेक कुमार ने बैंकों के पदाधिकारियों से कहा कि अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने शाखा स्तर से करायें ताकि अधिकाधिक आम लोगों तक राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी पहुँच सके.
न्यायाधीश रवि पांडेय,प्रतीक मिश्र, स्कंद राज,ओम प्रकाश नारायण सिंह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी,स्टेट बैंक से बालेश्वर पासवान,नवीन कुमार,सत्येंद्र कुमार,सेंट्रल बैंक से राकेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से विशाल विक्रम एवं सुरजीत कुमार,यूको बैंक से विवेकानंद कुशवाहा,भूमि विकास बैंक से अमरेश कुमार सिंह,यूनियन बैंक से चंद्रशेखर गुप्ता,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से रवि प्रांजल सिंह, न्यायालय कर्मी गंगेश झा,संगीता झा मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!