दलसिंहसराय:नप क्षेत्रों में अब नालाें की सफाई सुपर सकर मशीन से होगी, जलजमाव से मिलेगी निजात..
। दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र में लंबे समय से जाम पड़े नाला एवं कल्वर्ट की साफ-सफाई का विशेष अभियान सोमवार रात से शुरू हुआ। इसके लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम से सुपर सकर मशीन मंगाई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नप ईओ सुशील कुमार दास ने बताया कि महावीर चौक से बलान नदी पुल तक सड़क के दोनों और पक्का नाला बना हुआ है। इसका लेवल सही नहीं रहने के कारण सफाई कर्मी व दैनिक मजदूरों से सही तरीके से सफाई करने के बाद भी नाला जाम की समस्या जूझना पड़ता है। ऐसे और भी कई कल्वर्ट हैं जिनमें गंदगी जमा रहने से गंदा पानी या बारिश के पानी का बहाव बाधित हो जाता है। इस समस्या के निदान के लिए सुपर सकर मशीन से नाला एवं कल्वर्ट की अगले 3-4 दिनों तक साफ-सफाई की जाएगी। साफ-सफाई का कार्य रात में कराया जाएगा ताकि व्यवसायियों के साथ ही आवागमन में आमलोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए सोमवार की रात से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करवा दिया गया है। पहले महावीर चौक , गुदरी रोड, रमना गेट के पास बने बड़े नालों की सफाई की जाएगी। उसके बाद छोटे जेसीबी और अन्य मशीनों से वार्डो में बने नालों की साफ सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नप की ओर से शहर के 35 जगहों को चिह्नित किया गया है। साफ-सफाई का कार्य पूर्ण होने पर नाला जाम की समस्या से जलजमाव के साथ ही बज-बजाते नाला से निकलनेवाले सड़ांध से लोगों को राहत मिलेगी।
मेडिकल वेस्ट का निष्पादन नहीं करने वाले नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई
नगर निगम क्षेत्र में मौजूद नर्सिंग होम, जांच घर व निजी अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट का स्वयं व सही निष्पादन करना होगा। एेसा नहीं करने वालों पर नगर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से मेडिकल से जुड़े व्यवसायियों को हिदायत दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को काशीपुर क्षेत्र में नाला सफाई के दौरान एक निजी क्लिनिक की ओर से सड़क पर गाड़ी लगाने व ले जाने के लिए रास्ता बनाया गया था। उसका लेकर क्लिनिक की ओर से सफाई के लिए स्लैब हटाने से मना कर दिया गया।
इसको लेकर नगर उपायुक्त शाहीद रजा खान व सिटी मैनेजर मो. सफी अहमद की ओर से अतिक्रमण व कार्य में बाधा डालने नहीं डालने की सख्त हिदायत देते हुए वहां का स्लैब हटाकर उसकी सफाई की गई। साथ ही क्लिनिक प्रशासन को मेडिकल वेस्ट का निष्पादन सही तरीके से करने व इधर-उधर नहीं फेंकने की हिदायत दी गई। इस दौरान सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर में मौजूद सभी निजी क्लिनिक, जांच घर व नर्सिंग होम आदि के माध्यम से सड़कों, नालों, डस्टबीन व खुली जगहों पर मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा है। इसको लेकर सभी को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी जा रही है। इसमें बदलाव नहीं आने की स्थिति में सभी से जुर्माना वसूल किया जाएगा। बताया गया कि इसको लेकर जल्द ही लिखित आदेश सभी मेडिकल संस्था को दिया जाएगा।