Friday, December 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय के राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज की दोपहिया वाहन की खरीदारी करने उमड़ी भीड़..

दलसिंहसराय,धनतेरस व दीपावली पर शहर के 32 नम्बर रेलवे गुमटी के पास स्थित राकेश ऑटोमोबाइल में इन दिनों बाजाज की दोपहिया वाहनों की खरीददारी को लेकर काफी संख्या में ग्राहक पहुँच रहे है.जँहा सभी रेंज की बाइक उपलब्ध है.नए बाईक की रेंज ग्राहकों को लुभा रहे है.ऑटोमोबाइल के संचालक राकेश कुमार बताते है कि बजाज प्लेटिना की मांग बाजार में अधिक है.

बजाज के लाइनअप में 160 सीसी की नई बाइक पल्सर एन160 (Pulsar N160) की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.बजाज के बाइक लाइनअप में CT125X सबसे नया बाइक के रूप में शामिल हुई है.जो सबसे किफायती 125 सीसी बाइक बन गई है.नई CT125X तीन रंगों – ग्रीन एंड ब्लैक, रेड एंड ब्लैक और ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है.

वही दलसिंहसराय सहित आसपास के ग्राहकों के लिए बजाज एजेंसी की ओर से भी लोन ओर कम इंसोलमेन्ट सहित बाइक की खरीददारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है.बजाज सीटी केएस अलॉय,बजाज प्लैटिना 100 केएस अलॉय,बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर सहित कई तरह की बाइक एजेंसी में उपलब्ध है.वही राकेश कुमार ने बताया कि बजाज का कोई भी मॉडल लेने पर एजेंसी के तरफ से उपहार के अलावा प्रभात खबर की ओर से निश्चित उपहार दिया जा रहा है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!