Saturday, November 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय मे बढ़ती महंगाई के बावजूद धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी..

समस्तीपुर।धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय ज्योति पर्व भी शुरू हो गया। वहीं बाजार में भी जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई। आसमान छूती महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी करने में जुटे रहे। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर बाइक एजेंसियों पर लोगो की भीड़ सुबह से ही देखने को मिला। स्वर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष चन्दन प्रसाद ने बताया कि बाजार पर महंगाई का असर दिखा है। बावजूद इसबार अन्य वर्षों से अच्छा कारोबार होता दिख रहा है। वहीं पवन पोद्दार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। एक अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार रहा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अच्छा कारोबार होता दिख रहा तो।

। शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने बताया इस बार दलसिंहसराय ने बाजार में मोटरसाइकिल का बाजार बहुत ही अच्छा है। पिछले वर्षो के तुलना ने इसबार कारोबार बहुत बेहतरीन है। तकरीबन दो डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार ऑटोमोबाइल का रहा। बजाज बाइक के राकेश सिंह ने बताया कि शोरूम पिछले एक महीनों से बाइक की बुकिंग ग्राहकों द्वारा कराई जा रही थी। सबसे ज्यादा डिमांड लो मॉडल के बजट सेगमेंट बाइक की थी। सबसे ज्यादा इस बार लोगों की भीड़ बर्तन दुकानों व इलेक्ट्रॉनिक के दुकानों पर देखी गई। महिलाओं के साथ साथ दुकान पर मौजूद ग्राहकों ने अपने अपने बजट के अनुसार खरीदारी किए। शहर में इलेक्ट्रॉनिक समानों के लिए आदित्य विजन ने बताया कि इस बार लोगों ने अपने बजट को देखते हुए ही खरीदारी की है सबसे ज्यादा मिक्सर ग्रांडर, वाशिंग मशीन व एलईडी टीवी की खरीदारी ग्राहकों के द्वारा किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!