Monday, January 13, 2025
Samastipur

शिक्षा विहार द्वारा दिसम्बर में आयोजित होगा ज्ञान का महादंगल सीजन-03,सफलता को लेकर बैठक।

दलसिंहसराय,दलसिंहसराय के शिक्षा विहार शिक्षण संस्थान द्वारा ज्ञान का महादंगल सीजन 3 जो आगामी दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजन होगा.उसे लेकर संस्थान में एक बैठक की गई.जिसमे निर्णय लिया गया की पूर्व की भांति इस बार भी इस समारोह का लाभ उन बच्चों को मिले जो अपनी मेहनत और ज्ञान के बदौलत अपना स्थान सुनिश्चित करते है.संस्थान के प्रबंध निदेशक सुशांत चन्द्र मिश्र ने बताया कि ज्ञान का महादंगल उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी,जिनके विकास में उनकी आर्थिक स्थिति बाधक बनती रही है.इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15000,द्वितीय को 10000 और तृतीय को 5000 की राशि प्रदान की जाएगी.

 

वही 30 अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.चयनित सभी छात्र/छात्राएं को संस्थान निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान करेगी.जिससे आने वाले भविष्य में सरकारी नौकरी कर देशहित में अपनी योगदान दे सकेंगे.उन्होंने बताया कि ज्ञान का महादंगल इससे पूर्व भी दो बार आयोजित हो चुका है,प्रथम बार 2017 की विजेता विद्यापतिनगर की पूजा कुमारी थी.जो वर्तमान में बिहार पुलिस में अपनी सेवा दे रही है.वहीं दूसरी बार 2019 में आयोजित जिसके विजेता मंसूरचक के अंकुर दत्त झा थे.जो अभी भारत सरकार के रेलवे में अपनी सेवा दे रहे है.

 

उन्होंने बताया कि इसे लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है,जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निःशुल्क रखा गया है.संस्थान के वेबसाइट www.sikshavihar.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है,वही ऑफलाइन संस्थान के माध्यम से किया जा सकता है.
मौके पर साहित्यकार चाँद मुसाफिर,सह निदेशक प्रीति प्रियदर्शिनी ,मनीष सिंह,मिंटू झा,नूतन कुमारी,विधान चन्द्र मिश्र,विमल देवी,वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!