दलसिंहसराय:नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पर्व,बाजारों में खरीददारों की उमड़ी भीड़,लगा जाम..
दलसिंहसराय,कुणाल गुप्ता। छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती सुबह सुबह दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में ट्रेन पकड़ कर बेगूसराय जिला के बछवाड़ा झमटिया गंगा नदी में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर गंगा जल अपने घर लाए. इसे लेकर बाजारो में भी काफी भीड़ देखने को मिली जिससे मुख्य सड़क स्टेशन रोड,गुदरी रोड, महावीर चौक, मालगोदाम रोड,थाना चौक,33 नंबर रेलवे गुमटी,32 नंबर रेलवे गुमटी पर सुबह से ही जाम की स्थित बनी रही.वही घर के छतों पर खरना प्रसाद के लिये छठ व्रती गेंहू सुखाते दिखी.
बताया जाता है कि छठ उपासना ही ऐसा व्रत है जिसमें व्रत धारी डूबते हुए सूरज तथा उगते हुए सूरज को साक्षात देवता मानकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते हैं.इस पर्व में पारंपरिक लोक गीतों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. शुद्धता के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस व्रत का वैदिक रूप से काफी बड़ा महत्व माना जाता है.वही इसे लेकर
सब्जी मण्डियों एवं फल मण्डियों में में भी काफी संख्या में खरीदार एवं किसान देखने को मिले,छठ पर्व पर सब्जियों से लेकर फलों के दाम आसमान छू रहे है.
दलसिंहसराय शहर के फल विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि बाजार में
नारियल 15 से 50 रुपये पीस ईख 30 ,40 रुपये जोड़ा,सेव 50 से 120 रुपये किलो,सन्तरा 80 से 100 रुपये किलो,अनार 150 से 250 रुपये किलो,अमरूद 180 से 200 रुपये किलो,शरीफा 200,नाशपाती 100 से 140 ,अंगूर 220 से 250,अनानास 30 से 70 रूपय किलो, पानी फल 30 से 40 रुपये किलो, कच्चा हल्दी पत्ता लगा हुआ 50 से 60 रुपये किलो, सुथनी 60 रुपये किलो, कच्चा आदि पत्ता लगा हुआ 120 से 150 रुपये किलो, केला 300 से 500 प्रति घौद, कद्दू प्रति पीस 50 से 70 रुपये पीस बिक रहा है.
वही सुप,डोरा खरीदने वालों की भी भीड़ देखने को मिली बाजार में सुप 150 से 200 रुपये जोड़ा, सुपति 100 से 120 रुपये जोड़ा,छिट्टा 150 से 300 रुपये प्रति पीस, दउरा 200 से 400 प्रति पीस बिक रहा है. नहाय खाय को लेकर कद्दू भात का महत्व ज्यादा होने के कारण कद्दू का दाम आसमान छू रहा है.वही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.