Saturday, January 4, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के शकुन्तला TVS में धनतेरस पर उमड़ी भीड़,गिफ्ट पाकर ग्राहक हुए खुशी से झूमें..

दलसिंहसराय,धनतेरस व दीपावली पर शहर के टीवीएस मोटर के अधिकृत विक्रेता शकुन्तला TVS में दोपहिया वाहनों की खरीददारी को लेकर काफी संख्या में ग्राहक पहुँच रहे है.शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने बताया कि टीवीएस मोटरसाइकिल और स्कूटर पर खास ऑफर्स लेकर आयी है.बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक, कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज जैसी सुविधा दिया जा रहा है.फेस्टिव ऑफर के तहत टीवीएस अपने स्कूटर या बाइक पर दो हजार तक कैशबैक दे रही है.इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंस के जरिए टू व्हीलर खरीदने वालों को कुछ नियम व शर्तों के साथ कम डाउन पेमेंट की भी सुविधा दी है.

 इतना ही नहीं, ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं. यानी क़िस्त पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को भी मानना होगा.

वही धनतेरस पर धमाका ऑफर के तहत अधिकतम दो हजार रुपए की अतरिक्त छूट दी जा रही है.अपाची बाइक के साथ टीवीएस राइडर, टीवीएस रेडॉन,स्कूटी में टीवीएस जुपिटर, एक्सल 100 सुपर आदि सभी मॉडल पर ऑफर के साथ उपहार दी जा रही है.इसके अलावे आपको प्रभात खबर फ़ेस्टिवल ऑफर के तहत कूपन के माध्यम से भी उपहार दी जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!