Tuesday, March 11, 2025
Patna

Chhath Puja: अमेरिका में सीवान के छह लोग मना रहे आस्था का महापर्व,देखिए छठ की ये खूबसूरत तस्वीरें..

Happy Chhath 2022:सीवान: बिहार में मनाई जा रही लोक आस्था के महापर्व की धूम सात समुंदर पार अमेरिका में देखने को मिल रही. सीवान के बाजिदही के रहने वाले एक परिवार अमेरिका के शिकागो में छठ की छटा में पूरी तरह से सराबोर हैं. सीवान की रहने वाली प्रियंका सिंह तथा राघवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग अमेरिका में छठ की छटा बिखेर रहे हैं.  वह शिकागो स्थित अपने घर में छठ का महा पर्व कर रहे. महिला ने बताया कि वह इस आस्था को नहीं छोड़ सकती हैं. छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह बिहार नहीं आ सके इसलिए वहीं पर छठ का त्योहार मना रहे हैं.

अमेरिका में छठ की खूबसूरती

 

परिवार ने वीडियो के माध्यम से अलग-अलग देशों में रह रहे बिहार के लोगों को महान पर्व छठ को श्रद्धा पूर्वक मनाने की गुहार भी लगाई है. सीवान की रहने वाली प्रियंका सिंह बताती हैं कि यहां शिकागो में बिहार समेत यूपी तथा झारखंड के लोगों को छुट्टी नहीं मिल पाती.

 

 

इसी कारण वो भारत अपने घर नहीं लौट सके हैं. उनका कहना है की बिहार का सबसे बड़ा लोक आस्था का महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए उनके द्वारा अमेरिका में सिरसा पता बनाकर छठ व्रत किया जा रहा है. व्रती ने अपने घर की काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. इसमें देखा जा सकता कि कैसे पूरा परिवार छठ पूजा की धूम में विलीन है.

 

 

कमरे में छठ व्रत की शुरुआत

महिला ने कहा कि यहीं पर कमरे में छठ व्रत की शुरुआत की गई. उनका कहना है कि इस पर्व को देख कर बिहारियों के साथ-साथ अमेरिका के रहने वाले भी कई ऐसे परिवार के लोग हैं जो उनके साथ महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. छठ व्रतियों के बिहारी अंदाज में परंपरागत गीतों का मधुर स्वर से अमेरिकी नागरिकों में भी इस पर्व के प्रति आस्था देखी जा रही.

 

 

तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि बिहार के कई ऐसे परिवार हैं जो वहां छठ मनाने में जुटे हैं. छठ की धूम बिहार, यूपी, पूरे देश और विदेश में देखने को मिलती है. आज छठ का दूसरा दिन यानी कि खरना है. कल संध्या अर्घ्य है. इसके बाद आखिरी दिन सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा समाप्त हो जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!