Wednesday, January 22, 2025
PatnaSamastipurVaishali

Chhath Song: छठ के नए सॉन्ग से जल्द धमाका करेंगी अक्षरा सिंह, लाइव आकर अदाकारा ने मांगा प्यार..

Chhath Song:Akshara Singh And Ayush Anand Chhath Song:पटना: बिहार में त्योहारी सीजन को लेकर जबरदस्त धूम है. अभी दिवाली और इसके बाद छठ की तैयारियों में लोग जुट जाएंगे. इसी बीच भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह भी दर्शकों के लिए कुछ खास करने वाली हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जल्द ही छठ (Chhath Puja Song) पर अपना नया सॉन्ग रिलीज करेंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी है. गाने का धुन गाकर भी उन्होंने सुनाया है. इसके साथ ही नए सॉन्ग के रिलीज होने पर दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है.

आयुष आनंद के साथ लाइव आकर छठ के नए गाने के बारे में बताया

 

अदाकारा के साथ लाइव में सिंगर आयुष आनंद भी थे. लाइव की शुरुआत दोनों ने छठ के अपकमिंग गीत के मधुर सुर से किए. इस दौरान उन्होंने आयुष आनंद को इंट्रोड्यूस किया. कहा कि जल्द ही उनका छठ का नया गाना रिलीज होने वाला है. इसके लिए अक्षरा ने दर्शकों का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है. छठ बिहार के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण पर्व है. इससे लोगों की कई आस्था जुड़ी होती.

येलो साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं अदाकारा

वहीं भोजपुरी में छठ के गाने त्योहार में चार चांद लगाते हैं. लोग अक्षरा सिंह को काफी पसंद करते हैं. वह काफी समय से उनके छठ सॉन्ग का इंतजार कर रहे. अक्षरा ने कहा कि गाना बेहद ही खूबसूरत होगा. हालांकि शूटिंग में बिजी होने के चलते वह गाने का लेट शूट कर रहीं. अदाकारा ने कहा कि उन्हें फैंस के काफी मैसेज आ रहे थे. वो छठ सॉन्ग की डिमांड कर रहे थे. अब जल्द ही उन लोगों के लिए छठ पर नया गाना रिलीज करेंगी.

इस दौरान अक्षरा ने भारतीय गेटअप लिया था. मांग में सिंदूर, येलो कलर की साड़ी और नाक में पहने नथ में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. इसके साथ ही उन्होंने बिहार वासियों को एडवांस में छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में शारदा सिन्हा का भी छठ पर एक खूबसूरत गाना रिलीज हुआ है. दर्शक उसे भी काफी पसंद कर रहे. अब अक्षरा के सॉन्ग के आने का इंतजार है.

हर्षोल्लास के साथ छठ की तैयारी में लगे हैं लोग

बता दें कि इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से है. छठ को लेकर लोग काफी तैयारियां कर रहे. बिहार वासी छठ महापर्व को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाते. तरह-तरह की तैयारियां करते. नहाय खाय से छठ की शुरुआत हो जाती. अगले दिन खरना होता. इसके बाद संध्या अर्घ्य दी जाती और आखिरी दिन सुबह में उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!