Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

महापर्व छठ की तैयारी,75 रुपये का सूप इस बार मिल रहा 110 रुपये में..

Samastipur.महापर्व छठ की तैयारी में हर घर के लोग जुट गये हैं। इसके साथ ही व्रत के सामान की खरीदारी भी शुरू हो गयी है। जिससे बाजार की रौनक बढ़ गयी है। पिछले साल के मुकाबले इस बार व्रत के सामान के दाम में वृद्धि भी हुई है। जिससे इस बार एक डाला का सामान पिछले साल के मुकाबले 100 रुपये अधिक पड़ रहा है। यानि पिछले साल जो डाला 500 से 600 रुपये में तैयार होता था इस बार उसके लिए लोगों को 700 से 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके बावजूद व्रत में उपयोगी सामान की लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। बढ़ी हुई महंगाई के बावजूद आस्था के कारण लोग सामान खरीदने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

यह अलग बात है कि जो सामान पहले किलो के हिसाब से खरीदते थे वह सामान अब पाव के हिसाब से ले रहे हैं। पिछले साल 75 से 80 रुपये में बिकने वाला सूप इस बार 100 से 110 रुपये में, 175 रुपये में बिकने वाला दउरा 200 से 220 में, 30 रुपये दर्जन का केला 40 रुपये में, 60 से 70 रुपये किलो में बिकने वाला सेव 80 से 100 रुपये, 20 रुपये में बिकने वाला अनानास 25 रुपये में, 150 रुपये में बिकने वाला बेदाना 200 रुपये किलो, 30 रुपये किलो बिकने वाला पानी फल 40 रुपये किलो, 100 रुपये किलो बिकने वाला शरीफा 120 रुपये किलो, 70 रुपये किलो का संतरा 80 रुपये, 40 रुपये किलो का अमरूद 80 रुपये, 20 रुपये में मिलने वाला गागर नींबू 30 रुपये, 150 रुपये किलो का खाजा 160 रुपये, 15 रुपये पाव का हल्दी व सुथनी 20 रुपये पाव मिल रहा है। सिर्फ नारियल राहत दिये हुए है। जो पिछले साल भी 50 का जोड़ा बिका था। इस बार भी कमोवेश वहीं दाम है। अभी बाजार में ईंख नहीं आया है। हालांकि उक्त दरों में पर्व के दिन तक अंतर भी आ सकता है। जिस हिसाब से बाजार में फल के सामान आ गये हैं, उससे उसे खपाने के लिए व्यवसायी दाम में कमी भी कर सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!