Monday, November 25, 2024
MuzaffarpurPatna

Bihar AQI :दिवाली के पटाखों से जहरीली हुई हवा, बेगूसराय में AQI 318 तक पहुंचा,जाने आपके शहर का हाल..

Bihar AQI Today: बिहार में दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंच गया। बेगूसराय, आरा और राजधानी पटना जैसे शहरों में सोमवार 24 अक्टूबर 2022  की रात 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो बेगूसराय बिहार का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां सोमवार रात 9 बजे एक्यूआई सर्वाधिक 318 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब स्तर है। इसके बाद पटना के दानापुर में 257 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, सिवान में भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और रात 9 बजे एक्यूआई 216 के आंकड़े पर पहुंच गया।

बता दें कि एक्यूआई 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है। 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है। 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है। एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी।

बिहार के विभिन्न शहरों में 24 अक्टूबर 2022 रात 9 बजे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 148 खराब है
आरा डीएम ऑफिस 195 अच्छी नहीं है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 111 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 318 बहुत खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर 163 खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 119 अच्छी नहीं है
मायागंज 145 खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 146 खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल 110 खराब है
छपरा दर्शन नगर 145 खराब है
दरभंगा टाउन हॉल डाटा नहीं है
गया कलेक्टर ऑफिस 107 अच्छी नहीं है
करीमगंज 129 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 81 ठीक है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 109 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 119 अच्छी नहीं है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 90 ठीक है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस डाटा नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 197 अच्छी नहीं है
मुंगेर टाउन हॉल डाटा नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 208 खराब है
दाउदपुर कोठी 112 अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस 139 खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 257 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 85 ठीक है
तारामंडल 160 अच्छी नहीं है
मुरादपुर 117 अच्छी नहीं है
राजबंशी नगर 181 खराब है
समनपुरा 148 खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 112 अच्छी नहीं है
राजगीर डांगी टोला 104 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 205 खराब है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस डाटा नहीं है
सासाराम दादा पीर 91 ठीक है
सिवान चित्रगुप्त नगर 216 खराब है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब, नीचे टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!