Thursday, November 28, 2024
Vaishali

Sipahi Bharti Pariksha :मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करते 58 गिरफ्तार..

 

CSBC Constable Recruitment Exam 2022 : भागलपुर और सहरसा में रविवार को आयोजित मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में जमकर चोरी हुई। दोनों जगहों से 58 मुन्ना भाई पकड़े गए। दोनों जगहों से एक-एक भाग गया। गिरफ्तार परीक्षार्थियों में 49 छात्र और 9 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ गैजेट पुलिस ने बरामद किया है। सभी केन्द्रों से आवेदन मिलने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। \

रविवार को एक पाली में आयोजित परीक्षा में मनोहर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से 6, जेल कॉलोनी हाई स्कूल से 6, एमएलटी कॉलेज से 2, सर्व ना सिंह कॉलेज से 2 एवं रमेश झा महिला कॉलेज से दो परीक्षार्थी ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य के माध्यम से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार परीक्षार्थी को थाना लाने की जानकारी मिलते ही सभी परीक्षार्थियों के अभिभावक थाना पहुंच गए। जिससे दिनभर थाना में भीड़ जुटी रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया। जिससे दर्जनों लोग सड़क किनारे खड़े अपने अपने परीक्षार्थी को छुड़ाने की जुगाड़ में जुटे दिखे।

परीक्षा में चोरी से उठ रहे सवाल : परीक्षा में चोरी पर सवाल उठने लगा है कि जब पूरी तरह से जांच पड़ताल कर सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया तो परीक्षार्थी के पास ब्लूटूथ व मोबाइल आदि सामग्री कैसे पहुंची। लोगों का कहना है कि केन्द्रों पर परीक्षा में जांच की खानापूर्ति की गई। जब 20 परीक्षार्थी नकल करते धराये तो और भी नकल जरूर किया होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!