Monday, November 25, 2024
Vaishali

बैंक किसी से भी उनका ओटीपी या पासवर्ड नहीं पूछता, AnyDesk यूज करते हैं संभलिए..

 

भागलपुर। इंटरनेट मीडिया पर दिए गए किसी अंजान लिंक को कभी नहीं खोलना चाहिए। यह हमारे लिए घातक हो सकता है। कोई भी बैंक किसी भी ग्राहक को फोन करके उनका ओटीपी या पासवर्ड नहीं पूछता है। अपना ओटीपी या पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें। वित्तीय साक्षरता के माध्यम से ही हम धोखाधड़ी से बच सकते हैं। यह बातें एसएम कालेज में पटना से आए एक संस्था से जुड़े एक्सपर्ट राजू कुमार ने कही। वे इससे जुड़े विषय पर आयोजित वर्कशाप में अपनी बातें रख रहे थे।

वर्कशाप में एसएम कालेज और एनओयू सेंटर की छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और रोजगारपरक कोर्सों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घटान एसएम कालेज के प्राचार्य डा. रमन सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को भी बेसिक वित्तीय साक्षरता की जानकारी रखनी चाहिए। ज्यादातर लेन-देन व खरीददारी अब आनलाइन माध्यम से हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन व विषय प्रवेश एनओयू के समन्वयक डा. दीपक कुमार दिनकर ने कराया। धन्यवाद डा. श्वेता सिंह कोमल ने किया। इस मौके पर एक्सपर्ट अलीशा परवीन के अलावा शिक्षक डा. नीलम महतो, डा. राजीव कुमार सिंह, डा. अनुराधा प्रसाद, डा. आनंद शंकर, चंदन कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

 

साइबर फ्राड से बचने के तरीके की मुख्य सतर्कता अधिकारी ने ग्रामीणों को दी जानकारी

यूनियन बैंक आफ इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न क्रार्यक्रम में हिस्सा लिया। रविवार को रजीन ग्राम सभा द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में सतर्कता अधिकारी ने ग्रामीणों को साइबर फ्राड व उसके विभिन्न प्रकार, अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके और उससे बचने के उपायों की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य, आध्यापकगण, मुखिया, स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख परशुराम सिंह, उप क्षेत्रीय प्रमुख ओम प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सोमवार को उन्होंने एमजी रोड स्थित श्याम सुंदर स्कूल में बैंक द्वारा निर्मित महिला शौचालय का उदघाटन किया गया। साथ ही पौधारोपण वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मो. इकबाल तथा अन्य अध्यापक ब्रिजनाथ, शमीम अहमद, रीता झा, इंदुमती कुमारी, पूजा झा, जया सहाय और यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख परशुराम सिंह, उप क्षेत्रीय प्रमुख ओम प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य सतर्कता अधिकारी ने दोपहर में भागलपुर के विभिन्न शाखाओं के शाखाप्रमुखों के साथ हुई बैठक में सतर्कता संबंधी प्रावधानों और अनुपालनों की समीक्षा की और सतर्कता संबंधी कई नई जानकारियों को उनसे साझा किए। इस दौरान उन्होंने भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रकाशित डिजिटल बैंकिंग पर आधारित संदर्भ साहित्य का विमोचन भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, उप क्षेत्रीय प्रमुख, मुख्य प्रबन्धक सहित सतर्कता अधिकारी संजीव कुमार और राजभाषा अधिकारी सुप्रभा गीत भी उपस्थित थीं।

इसके बाद शाम को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित सतर्कता कार्यक्रम में उन्होंने अध्यापकों एवं छात्राओं को आनलाइन फ्रीड, उसके विभिन्न प्रकार अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके और उससे बचने के उपायों पर जानकारी दी। कुलपति अरुण कुमार ने उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डीन राजेश कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। श्र परशुराम सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख ने यूनियन बैंक आफ इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं ऋण योजनाओं की जानकारी दी। ओम प्रकाश बर्णवाल, मुख्य प्रबन्धक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। व्याख्याता आरपी शर्मा तथा उप क्षेत्रीय प्रमुख ओम प्रकाश भी इस मौके शिरकत की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!