Sunday, November 24, 2024
Vaishali

BPSC Result : 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में मधेपुरा की पायल टॉप-5 में, भागलपुर की निष्ठा ने भी मारी बाजी

भागलपुर: BPSC 31st Judicial Service Result सोमवार को जारी किया गया। जारी परिणाम में आयोग की ओर से 221 सरिक्तियों के विरुद्ध में 214 का अंतिम रूप से चयन हुआ। टापर में जहां रांची की नंदा प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं टाप फाइव की सूचि में मधेपुरा की पायल मिश्रा ने बाजी मारी। वहीं भागलपुर की निष्ठा ने भी सफलता हासिल की। भागलपुर के मुंदीचक निवासी अधिवक्ता रमेश कुमार सिंह की पुत्री निष्ठा ने ज्यूडिशियल एग्जाम में सफलता हासिल की है। उनकी सफलता से घर-परिवार में उत्सव का माहौल है।

 

बीपीएससी की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी की 31वीं न्यायिक सेवा की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के अंकपत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर “Marks Sheet” कॉलम के तहत प्रकाशित किए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक व जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकेंगे।
दैनिक जागरण से बात करते हुए भागलपुर की निष्ठा ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। सभी ने बहुत सपोर्ट किया। रोजाना पांच से दस घंटे की पढ़ाई की।

नारी शक्ति आवार्ड

आर्थिक, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। मनरेगा आयुक्त राहुल कुमार ने जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। आठ मार्च को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए www.awards.gov.in या www.wcd.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!