Banka News: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म
बांका : जिले के अमरपुर प्रखंड के बैजूडीह पंचायत की कुल्हड़िया गांव में एक जीजा व साली की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. दोनों के बीच नाजायज संबंध थे. एक साल पहले साली अपनी बहन की बीमारी में देखभाल के लिए दिल्ली रहने गई थी. इस दौरान जीजा का साली पर दिल आ गया. दोनों में गहरे प्रेम-संबंध बन गए. बात पत्नी को पता चली तो उसने विरोध किया. पत्नी तीन से चार महीने पहले भागलपुर (Bhagalpur) रहने आ गई. वहीं तबीयत फिर से बिगड़ने की सूचना पाकर जीजा-साली भागलपुर आए जहां रविवार को दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी (Death By Suicide) कर ली. ऐसा पत्नी ने पुलिस को बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बीमार बहन की देखभाल के दौरान बने थे नाजायज संबंध
मृतक की पहचान कठौन ग्राम निवासी भवेश दास के बेटे देवानंद दास और कुल्हड़िया के मांगन हरिजन की छोटी बेटी 17 साल की ममता कुमारी के रूप में हुई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा पवन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मृतक की पत्नी सीमा देवी के बयान पर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि सात साल पहले देवानंद दास की शादी कुल्हड़िया गांव के मांगन हरिजन की पुत्री सीमा देवी से हुई थी. दोनों पति-पत्नी पिछले तीन-चार सालों से दिल्ली में रह रहे थे. सीमा ने बताया कि लगभग एक साल पहले दिल्ली में तबीयत खराब होने के बाद पति ने उसकी छोटी बहन ममता को देखभाल के लिए दिल्ली लाया. यहां दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. इसे लेकर वह कई बार विरोध भी करती थी. वहीं विवाद बढ़ा तो पिछले तीन-चार महीने से महिला अपने दोनों बच्चों के साथ भागलपुर में रह रही थी.
जहर खाकर खुदकुशी की आशंका
पत्नी ने आगे बताया कि तबीयत खराब होने की सूचना पाकर पति उसकी बहन ममता के साथ शनिवार को दिल्ली से भागलपुर आए थे. यहां दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. वहीं मांगन हरिजन ने बताया कि घटना भागलपुर के इशाकचक में घटी है. रविवार की सुबह उसकी पुत्री सीमा ने घर आकर बताया कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली और दोनों का शव कुल्हड़िया चौक पर सड़क किनारे पाया गया. वहीं घटना को लेकर अन्य कई तरह की चर्चा हो रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही. दारोगा पवन कुमार ने बताया कि सीमा देवी के फर्दबयान में जहर खाकर खुदकुशी करना बताई गई है. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. छानबीन जारी है.