Wednesday, January 1, 2025
MuzaffarpurPatnaSamastipur

Agniveer 2022: मुजफ्फरपुर में खास इंतजाम के साथ सेना भर्ती की प्रक्रिया 2 November से शुरु…

Agniveer recruitment 2022:मुजफ्फरपुर। चक्कर मैदान में दो नवंबर से सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले गया एआरओ क्षेत्र के अभ्यर्थियों को भर्ती ली जाएगी। गया एआरओ की भर्ती प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी। उसके दो दिनों बाद 17 नवंबर से मुजफ्फरपुर सेना भर्ती क्षेत्र के आठ जिलों के अग्निवीर की भर्ती होगी। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती की प्रक्रिया चार दिसंबर तक चलेगी। स्क्रूटनी 10 दिसंबर तक होगी। उसके बाद कटिहार सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। सेना अधिकारी का कहना है कि मुजफ्फरपुर का चक्कर मैदान एरिया सेना भर्ती के लिए राज्य का काफी उपयुक्त मैदान माना जाता है। इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भर्ती की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए दो दर्जन से अधिक सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

अभ्यर्थियों के ठहरने से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्था है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा अन्य जगहों पर अभ्यर्थियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था है। सुरक्षित व कदाचार मुक्त सेना भर्ती के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। चक्कर मैदान में डाक्यूमेटेशन, मेडिकल जांच, मार्शलिंग और बैचिग एरिया में पंडाल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय तक तथा उसके पीछे की ओल्ड रेस कोर्स एरिया की सड़क दुरुस्त की जा रही है। मुजफ्फरपुर एआरओ के अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल और आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड को अंतिम रूप देने में भर्ती बोर्ड जुट गया है। जोनल भर्ती बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद एडमिट कार्ड भेजा जाएगा।

प्रभात तारा स्कूल की तरफ से मिलेगी इंट्री
भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की एंट्री ओल्ड रेस कोर्स यानी प्रभात तारा स्कूल की तरफ से मिलेगी। इसके बाद मार्शलिंग एरिया में भेजा जाएगा। फिर रफ हाइट और वेट व एडमिट कार्ड जांच के बाद बैचिंग एरिया में प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। चयनित को कागजात की जांच के लिए भेजा जाएगा और असफल को चक्कर मैदान स्थित पालीक्लिनिक होते हुए 151 टीए के सामने से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक जिला प्रशासन की ओर से मिले बस से भेजा जाएगा।

स्टेशन पर बनेगा में-आई-हेल्प-यू का काउंटर
सेना भर्ती के आने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर में-आई-हेल्प-यू का काउंटर खोला जाएगा। किसी तरह की असुविधा होने पर अभ्यर्थी वहां से जानकारी लेकर चक्कर मैदान पहुंच सकते हैं। वहां से एक बस चक्कर मैदान के लिए चलाई जाएगी।

धर्मशिक्षक की बहाली भी होगी चक्कर मैदान में
धर्मशिक्षक की भर्ती भी चक्कर मैदान में होगी। इसके अलावा नर्सिंग सहायक की बहाली कटिहार और वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली दानापुर में होगी। संबंधित अभ्यर्थियों को को इसकी सूचना ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

लेजर प्रिंटर से करानी है एडमिट कार्ड की प्रिंटिंग
अभ्यर्थी को सेना के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड ई-मेल मिलने के बाद इसका प्रिंटआउट लेजर प्रिंटर से कराना है. ताकि एडमिट कार्ड पर अंकित बार कोड की स्कैनिंग सही तरीके से की जा सके। सेना भर्ती के निर्देशक सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने कहा कि अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति को न दिखाएं अन्यथा आपको गुमराह किया जा सकता है। दलालों से हर हाल में सावधान रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!