Wednesday, March 12, 2025
Vaishali

पेट्रोल पंप संचालक ने पत्नी की काटकर की हत्या,बचाने के दौरान माँ,बेटी व पुत्र जख्मी,खुद ट्रेन से कटा

 

दलसिंहसराय/विद्यापतिनगर .अभी-अभी की बड़ी खबर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां साहिट गांव में युवक ने धारदार हथियार से बुधवार की सुबह अपनी पत्नी की काटकर हत्या कर दी है। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की मां, पुत्र व पुत्री को भी काटकर जख्मी कर दिया। हत्या के बाद युवक ने भी बछबाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है।वहीं जख्मी मां, पुत्र व पुत्री का इलाज कराया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद किया है। युवक की पहचान साहिट गांव के राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश प्रकाश के रूप में हुई है।युवक के मृतक पत्नी की पहचान अनामिका देवी (42) के रूप में कई गई है। जख्मी माता कुमुद सिंह, पुत्र राजवीर कुमार व पुत्री नंदनी बताई गई। मृतक युवक पेट्रोल पंप का संचालक है।थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया मामले की छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!