Saturday, December 21, 2024
Samastipur

समस्तीपुर: रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस से लाखों के जेवर सहित बैग चोरी ..

समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में एक महिला यात्री की ट्रॉली बैग चोरी हो गयी। इस मामले में पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र की वर्षा रानी ने समस्तीपुर जीआरपी में आवेदन दिया है। घटना 27 अगस्त की बतायी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुए ट्रैली बैग में लगभग ढाई लाख से अधिक के जेवर, सात हजार नकदी एवं 20 हजार से अधिक मूल्य के कपड़े भी थे। बताया जाता है कि 27 अगस्त को घोड़ासहन स्टेशन से रात्रि 9:30 बजे रक्सौल-हावड़ा ट्रेन के कोच संख्या एस थ्री में यात्रा कर रही थी। जब रात्रि लगभग 1:20 बजे ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो उनका लाल रंग ट्रॉली का बैग गायब मिला।

ट्रॉली बैग में सोने का चे, सोने का ढोलना, सोने का दो अंगूठी, सोने का कान का टॉप्स, नगद 7 हजार रुपये, 20 हजार रुपये के नए कपड़े आदि समेत चोरी कर ली गयी। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर की शिनाख्त में जुट गयी है। फुटेज में एक व्यक्ति ट्रॉली लेकर बाहर निकलता दिखायी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!