Saturday, January 11, 2025
Vaishali

साइबर फ्राड ने एसपी की बना डाली फर्जी फेसबुक आइडी, अनोखे अंदाज में खुले राज..

 

सीतामढ़ी। साइबर फ्राड ने सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय की फर्जी फेसबुक आइडी बना डाली और वह पैसे की डिमांड करने लगा। अनोखे अंदाज में राज खुला तो हड़कंप मच गया। साइबर फ्राड फर्जी फेसबुक आइडी से खुद को एसपी बताकर मदद में दरभंगा के एक शख्स को एकाउंट नंबर भेजकर 12000 रुपये मांगा तो सबका माथा ठनक गया। वह छोटी सी मदद के नाम पर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाने की अपील करते हुए लिखा कि अगले दिन सुबह वो पैसे लौटा देगा।

दरभंगा के रामकुमार झा का कहना है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एसपी के फर्जी अकाउंट से फेसबुक मैसेंजर पर उनका हालचाल पूछकर वह फ्राड मदद की अपील करने लगा। उसके तुरंत बाद ही ठग ने उनसे मदद में पैसे की डिमांड कर दी। जिसके बाद पूरा माजरा समझ में आ गया। राम कुमार को एसपी हर किशोर राय से इसलिए भी सहानुभूति थी क्योंकि, कुछ साल पूर्व वे दरभंगा में सिटी एसपी रहे थे। ठग के झांसे में राम कुमार झा पहले आ गए थे और इसीलिए उन्होंने एकाउंट नंबर भेजने को कहा था। शातिर ने एकाउंट नंबर व आइएफसी कोड भेजकर 12000 रुपये उसमें डाल देने को कहा। पेशे से पत्रकार रामकुमार झा का तभी माथा ठनका और उन्होंने इस बात की तहकीकात की। पता चला वो फेसबुक एकाउंट फर्जी है और कोई साइबर फ्राड उनको चूना लगाने की कोशिश कर रहा है। बात खुली तो सनसनी फैल गई।

साइबर सेल को जांच, फर्जी आइडी को ब्लाक कराने की कोशिश

एसपी हर किशोर राय ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत जांच के आदेश दे दिए। इस मामले में जांच टीम अपना काम कर रही है। उनकी फर्जी आइडी जरूर बनाई गई है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की ठगी को अंजाम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल के माध्यम से फर्जी आइडी को ब्लाक कराया जा रहा है। वैसे तत्वों की तलाश में टीम लगाई गई है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि सजग रहने की जरूरत है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!