Sunday, January 19, 2025
Vaishali

Samstipur: मुंशी की हत्या कर लूट मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में लिया..

 

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के रेवरा और हासोपुर चौक के बीच पकहा चौर में बुधवार की संध्या अपराधियों ने किराना व्यवसायी के मुंशी राम कुमार राय को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके पास रखे रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना की जांच करने के लिए बुधवार को सदर डीएसपी सहेबान हबीब फखरी भी पहुंचे। हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों से भी पूछताछ की।

बताया दें कि कृषि उत्पादन बाजार समिति मथुरापुर के एक किराना व्यवसायी का मुंशी राम कुमार राय पिकअप से तकादा कर बहेड़ी से लौट रहा था। इसी दौरान पकहा चौर में अपराधियों ने घेरकर उसके पिकअप को रोक लिया। उसके पास रखे बैग लूट लिया। वहीं मुंशी राम कुमार राय को गोली मार दी। जख्मी हालत में उसे समस्तीपुर इलाज के लिए लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय हो गई थी मौत
किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। इस घटना को लेकर मृतक मुंशी का भाई राज कुमार राय ने थाने में एक आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि उसका भाई 36 वर्षीय राम कुमार राय पिछले 11 वर्षो से मुक्तापुर बाजार समिति स्थित राज ट्रेडर्स प्रोपराइटर स्वेता संगम के यहां कार्यरत थे।

डीएसपी ने कहा, जल्द होगा मामले का खुलासा

जांच के लिए पहुंचे सदर डीएसपी सहेबान हबीब फखरी ने कहा कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। चार संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जांच में जुटी है। जल्द ही इस मामले का उद्भेन कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!