प्लास्टिक मुक्त होगा समस्तीपुर जिला:रिसाइक्लिंग प्लांट में बनेगी कुर्सी, टेबल, डस्टबिन व बाल्टी..
समस्तीपुर ।
जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के धरमपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्लास्टिक प्रोसेसिंग व रिसाइक्लिंग प्लांट लगाने का काम अंतिम चरण में है। इसको लेकर इस माह शेड निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि अक्टूबर में यहां कई आधुनिक मशीन लगाकर रिसाइक्लिंग करने का काम किया जाएगा। प्लांट पर प्लास्टिक के विभिन्न 7 प्रकारों को अलग कर उसे साफ कर दाना बनाने का काम होगा। इसके बनने से घर से लेकर खेत तक प्लास्टिक कचरे से निजात मिल पाएगा। यहां एक शिफ्ट में प्रतिदिन 10 एमटी प्लास्टिक की प्रोसेसिंग का प्लांट बैठाया जाएगा। इससे यहां के रिसाइक्लिंग प्लांट में कुर्सी, टेबल, डस्टबिन, बाल्टी आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाई जाएंगी।
धरमपुर के प्लांट में लाया जाएगा पंचायतों में बन रहे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट से निकलने वाला कचरा
10 एमटी क्षमता वाला राज्य का पहला प्लांट होगा समस्तीपुर
बताया गया कि सरकारी सहयोग से लगाया जाने वाले यह राज्य का पहला प्रतिदिन 10 एमटी क्षमता वाला प्रोसेसिंग प्लांट होगा। इससे पूर्व पटना में 5 एमटी प्रतिदिन की क्षमता वाला प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है। वहीं सीतामढ़ी में निजी स्तर पर यह काम होता है। जिले में प्रतिदिन लगभग 110 एमटी कचरा निकलता है। इसमें प्लास्टिक कचरा 8-9 एमटी रहता है। इसका उपयोग प्रोसेसिंग प्लांट में होगा। देश में प्रतिदिन 26 हजार टन प्लास्टिक कचरा में से 10 हजार टन प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता।
^रिसाइक्लिंग प्लांट के लिए शेड निर्माण का कार्य इस माह पूरा कर लिया जाएगा। अक्टूबर में मशीन लगाकर प्लास्टिक संग्रहण के साथ ही उसकी प्रोसेसिंग का काम शुरू किया जाएगा।
-अरविन्द कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर, सीईई
^शहर में प्रतिदिन 10 एमटी क्षमता वाला प्लास्टिक प्रोसेसिंग व रिसाइक्लिंग प्लांट लगाया जा रहा है। जिला में प्रतिदिन निकलने वाले 8-9 एमटी प्लास्टिक की प्रोसेसिंग हो रिसाइक्लिंग हो पाएगी।
-योगेन्द्र सिंह, डीएम