Monday, January 27, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:स्वच्छ आहार अभियान के तहत पेंट्रीकारों की हुई जांच ..

समस्तीपुर

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को रेलवे में स्वच्छ आहार अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अधिकारियों ने स्टॉलों के साथ ही ट्रेनों के पेंट्रीकारों की भी जांच पड़ताल की। सीएचआई आरएन झा ने समस्तीपुर स्टेशन पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार की जांच कर पेंट्रीकार में बर्तनों की साफ-सफाई, किचेन की सफाई, खाद्य पदार्थों के तरीके, गुणवत्तापूर्ण सामग्री, कर्मियों के पहनावे आदि की जांच करने के बाद आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावे सीएचआई ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित विभिन्न स्थलों पर स्थित खानपान स्टॉलों की जांच की गयी। जांच के दौरान पैकिंग खात्र सामग्री के एक्सपायर डेट, उत्पादन तिथि, कर्मी की मेडिकल सर्टिफिकेट, साफ-सफाई आदि की जांच पड़ताल की गयी। इसके अलावे रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर भी स्टॉलों की जांच की गयी। साथ ही स्टेशन पर आने वाले प्रमुख ट्रेनों के पेट्रीकारों की जांच पड़ताल की गयी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!