विभूतिपुर के बूढी गंडक नदी में पांच डूबे, 3 को लोगों ने बचाया, भाई-बहन लापता..
समस्तीपुर ।
विभूतिपुर थाने के पटपारा गांव के पास मंगलवार शाम बूढी गंडक नदी में डूबने से भाई-बहन लापता है। दाेनाें की पहचान पटपारा उत्तर के संजय सहनी के पुत्र गोलू (7 वर्ष) व उनकी बेटी ललिता कुमारी (9 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच कर बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं। हालांकि अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि शाम में गांव में पांच बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान पांच बच्चे नदी में स्नान करने लगे।
इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे। डूब रहे बच्चों पर नाविक रामेश्वर सहनी की नजर पड़ी। उन्होंने नदी से तीन बच्चों को छान कर बाहर निकाला। जबकि गोलू व ललिता को नहीं बचाया जा सका।
सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चे संजय साहनी के पुत्र मनीष कुमार, राम विनय सैनी की पुत्री अंशु कुमारी व शिबू सहनी की पुत्री विधन कुमारी बताई गई है। लापता बच्चे की खोजबीन देर संध्या तक जारी थी। प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के साथ स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली गई है। अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने घटना की पुष्टि की है।