Friday, January 10, 2025
Vaishali

मां की डांट से नाराज बेटी ने बहन व छोटे भाई को लेकर घर से भागी, समस्‍तीपुर स्‍टेशन पर खुला राज

 

समस्तीपुर। मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के सुगौना गांव में मां की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग लड़की अपने छोटे भाई व बहन के साथ भाग निकली। ट्रेन में सवार होकर दरभंगा पहुंची। फिर दरभंगा से ट्रेन से समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गई। यहां पर तीनों भाई-बहन स्टेशन परिसर में बैठी रही। घर से तीनों बच्चों के भागने पर उसके पिता ने आरपीएफ हेल्प लाइन संख्या 139 पर शिकायत दर्ज कराई। रेल मंडल का सुरक्षा नियंत्रण कक्ष तत्काल हरकत में आ गया। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशन स्थित आरपीएफ को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा तत्काल आन ड्यूटी अधिकारियों व बल सदस्यों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद खोजबीन के क्रम में आरपीएफ को सफलता मिली।

जंक्शन पर खोजबीन के क्रम में आरपीएफ को मिली सफलता

सहायक उप निरीक्षक छत्रपति प्रसाद ने समस्तीपुर जंक्शन परिसर में जांच प्रक्रिया तेज कर दी। आरपीएफ टीम ने आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सीसीटीवी फुटेज से पूरे परिसर की जांच की। इसके साथ जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म, यात्री विश्रामालय, टिकट काउंटर सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन की गई। इस क्रम में टीम को प्लेटफार्म संख्या पांच पर तीन बच्चे एक साथ बैठे मिले। टीम ने तीनों बच्चों से आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में पहचान होने पर तीनों को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। इसके उपरांत चाइल्ड लाइन को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। आरपीएफ एएसआई ने चाइल्ड लाइन के सदस्य कमलेश चौधरी को तीनों नाबालिग लड़का-लड़की को सुपुर्द कर दिया गया।

बच्चों के पास मिले तीन हजार रुपये

आरपीएफ द्वारा बच्चों की सकुशल बरामदगी के साथ आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जहां पर पूछताछ के क्रम में उनके पास तीन हजार रुपये मिले। बड़ी बच्ची ने बताया कि मां ने उसके साथ डांट फटकार की थी। इसी पर वह घर से निकल गई थी। इस क्रम में उसके छोटे भाई-बहन भी घर छोड़कर उसके साथ निकल गए।

— मधुबनी जिले से रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में दो लड़की व लड़का के घर से भागने की शिकायत मिली थी। आरपीएफ पोस्ट को अलर्ट करते हुए जांच का आदेश दिया गया था। समस्तीपुर आरपीएफ टीम ने तीनों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। -एसजेए जानी मंडल सुरक्षा आयुक्त, समस्तीपुर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!