Saturday, January 11, 2025
Vaishali

नगर निकाय आम चुनाव-2022:दलसिंहसराय नगर परिषद के लिए 4 मुख्य पार्षद सहित हुए 51 नामांकन,सरायरंजन नपं के लिए 59 ने भरे पर्चे..

 

समस्तीपुर ।
नगरपालिका आम चुनाव 2022 के पहले चरण का नामांकन बीते 10 सितंबर से चल रहा है। बताया जाता है कि अब नामांकन को लेकर आगामी दो दिन शनिवार व सोमवार ही शेष रह गया है। जबकि कटे एनआर के हिसाब से अभी आधे से अधिक नामांकन का होना बांकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद ताजपुर के लिए 66 नामांकन हुए। इसमें मुख्य पार्षद के दो, उप मुख्य पार्षद के 4 व पार्षद पद के लिए 60 नामांकन हुए। इसको लेकर एसडीओ सह आरओ आरके दिवाकर ने बताया कि नामांकन के छठे दिन अधिक नामांकन हुआ।

तीनों पदों को मिलाकर 66 नामांकन हुए। जबकि बचे दो दिनों में बचे हुए आधे से अधिक नामांकन के लिए भीड़ होने की संभावना है। वहीं नगर पंचायत सरायरंजन में भी छठे दिन उम्मीदवारों की खासी भीड़ रही। वहां तीनों पदों को मिलाकर 59 नामांकन हुए। अनुमंडल पीजीआरओ सह नपं के आरओ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पार्षद पद के लिए 54, उप पार्षद के लिए 2 व मुख्य पार्षद के लिए 3 नामांकन हुए। वहीं अभी आधे से अधिक नामांकन होना बांकी है। इसको लेकर सुरक्षा व पारदर्शिता को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।

पटोरी में 101 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

नवगठित पटोरी नगर परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों ने अपना अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ मो जफर आलम ने बताया कि मुख्य पार्षद से 06, उप मुख्य पार्षद में 11 व वार्ड पार्षद से 84 सहित कुल 101 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र पर्चा भरा। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय जाने वाले सड़कों चंदन चौक, पुरानी बाजार एवं जगदंबा स्थान पर जाम से निजात पाने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे फिर भी इस मार्ग पर अभ्यर्थी, समर्थक एवं आमजनों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । मौके पर सभी एआरओ बीडीओ शिव शंकर राय, सीओ विकास कुमार सिंह, बीसीओ नवल किशोर रजक, मजिस्ट्रेट बीएओ अजय कुमार आदि मौजूद थे।

दलसिंहसराय में अध्यक्ष पद पर 4 उपाध्यक्ष पद पर एक ने भरे पर्चे

नगर परिषद दलसिंहसराय के 28 वार्डो के पार्षदो का निर्वाचन को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू है। नामांकन के छठे दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर एक तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 46 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया । निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि नप क्षेत्र के 28 वार्ड एंव एक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन को लेकर छठे दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए चंदन प्रसाद की पत्नी रीना देवी, सुमित भूषण चौधरी उर्फ बिपुल चौधरी की पत्नी प्रियंका चौधरी, राम सेवक सिंह की पत्नी स्वीटी प्रिया, संतोष कुमार चौधरी की पत्नी पूनम देवी और उपाध्यक्ष पद पर नीरज कुमार पत्नी मधु कुमारी ने अपना नामांकन कराया है । वही वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या पांच से मो सुलेमान की पत्नी इशरत जहां, वार्ड संख्या तीन से मदन प्रसाद की पत्नी रेणु देवी, वार्ड चार से देवेंद्र प्रसाद सोनी के पुत्र अमित सोनी, वार्ड संख्या 18 विजय कुमार महतो तथा वार्ड संख्या 19 से विजय कुमार महतो की पत्नी शीला देवी सहित कुल 46 वार्ड पार्षदों ने विभिन्न वार्डो से अपना नामांकन कराया है।

रोसड़ा में 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

स्थानीय नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें मुख्य पार्षद पद के लिए खुशबू कुमारी,उपमुख्य पार्षद पद के लिए बबीता देवी,दिव्या भारती ने अपना नामांकन किया। वहीं वार्ड पार्षद के लिए वार्ड 01 गीता देवी,वार्ड 08 से कैलाश पासवान,वार्ड 02 से राम प्रताप महतो,वार्ड 04 से पुजा कुमारी,वार्ड 08 से अरविंद पासवान,वार्ड 07 से राम शंकर प्रसाद,वार्ड 26 से मोहम्मद इरशाद,वार्ड 13 से सुनीता देवी,वार्ड 15 से पूनम देवी,वार्ड 23 से कृष्णा देवी,वार्ड 25 नीरज कुमार,वार्ड 10 से गोपाल कुमार मिश्र, वार्ड 11 से सीमा कुमारी,वार्ड 12 से लक्ष्मण पासवान,वार्ड 02 से लक्ष्मी देवी,वार्ड 22 से उर्मिला देवी ने नामांकन किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!