2 चरण में होगा नगरपालिका चुनाव:दलसिंहसराय, रोसड़ा, ताजपुर, पटोरी और सरायरंजन में आज से नामांकन..
समसतीपुर।जिला में नगर निकाय चुनाव दो चरण मेंे कराए जाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन करने के साथ ही मतदान व मतगणना के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका योगेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला में दो चरणों में नगर निकायों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसमें पहले चरण में नगर परिषद दलसिंहसराय, रोसड़ा, ताजपुर व शाहपुर पटोरी व नगर पंचायत सरायरंजन में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।
इसको लेकर 10 सितंबर शनिवार से नामांकन लिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में नगर निगम समस्तीपुर के साथ नगर पंचायत सिंघिया व मुसरीघरारी में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। जिसको लेकर आगामी 16 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला में 217 वार्ड में 19 चलंत व 488 सामान्य मतदान केंद्र सहित 507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार, डीपीआरओ ऋषव राज व ओएसडी अली एकराम मौजूद थे।
टॉल फ्री नंबर 1950 पर मिलेगी मतदाता से संबंधित सूचना
बताया गया कि चुनाव के पूर्व सभी तमदान केंद्राें पर न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं मतदाताओं की सुविधा के लिए किसी प्रकार की सूचना टॉल फ्री नंबर 1950 से ली जा सकेगी। चुनाव में कोविड-19 नियमों का पालन कराया जाएगा।