स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस की टीम कर रही काम, जल्द होगा खुलासा : डीजीपी..
समस्तीपुर।
जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए शुक्रवार को डीजीपी एस के सिंघल शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। उन्होंने थानेदारों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर सीधी बातचीत की। डीजीपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में थानेदारों की अग्रणी भूमिका है। इस लिए वह उनसे सीधी बात करने आये हैं। अपराध नियंत्रण में उन्हें परेशानी ताे नहीं हो रही है। डीजीपी ने कहा कि बैठक के दौरान थानेदारों द्वारा कांडों के अनुसंधान में हो रही दिक्कतों के बारे में बताया गया जिसका मौके पर समाधान भी बताया गया। उन्होंने कहा कि जिले में हाल के दिनों में जितने भी अपराध हुए हैं। उनमें से 90 प्रतिशत मामलों का खुलासा कर लिया गया है। कुछ मामलों में अबतक खुलासा नहीं हुआ है। उस पर पुलिस की टीम काम कर रही है।
एक सवाल के जबाव में डीजीपी ने कहा कि जिले के खानपुर में हुए स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस की टीम काम कर रही है। जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने खानपुर के थानाध्यक्ष से स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में अद्यतन क्या स्थिति है। डीजीपी ने मामले में थानेदार व सुपरवाईजरी अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है। केंद्र द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर बात होनी चाहिए। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। डीजीपी के पहुंचने डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी हृदय कांत उनसे स्वागत गुलदस्ता भेंट किया। लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव के पहल बुके के बदले किताब देने की पहल को आगे बढ़ाते हुए डीजीपी ने बुके लेने से मना कर दिया और उन्होंने किताब देने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि देखो भैया बुके नहीं, मेरी किताब ला दो और बुके नहीं लेकर वह आगे बढ़ गए।