Saturday, January 18, 2025
Vaishali

समस्तीपुर: सुष्मिता को मिला देश में 4234वां रैक,नेट मे पाई सफलता.

 

समस्तीपुर.। उत्क्रमित विद्यालय चकनूर की शिक्षिका कुमारी सुषमा सिंह व बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू की पुत्री कुमारी सुष्मिता ने नीट की परीक्षा मेंदेश में 8840वां और जेनरल कोटि में 4234वां रैक हासिल किया है।

समस्तीपुर दुधपुरा के निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रामनरेश तिवारी व अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका साहित्यकार वीणा कुमारी की पौत्री सुष्मिता ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। उसने बताया कि डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने की उसकी इच्छा है। वह बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करना करने के बाद अपने राज्य के गरीबों की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करना चाहती है|।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!