Thursday, January 16, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल के लिए मिली दो पूजा स्पेशल ट्रेन..

 

समस्तीपुर।दुर्गा पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सियालदह से गोरखपुर तथा हावड़ा से रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन समस्तीपुर व सोनपुर रेल मंडल होकर निकलेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

समस्तीपुर बरौनी होकर जाएगी हावड़ा स्पेशल:

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार अर्थात 01, 08, 15, 22 एवं 29 अक्टूबर, को हावड़ा से 22.55 बजे खुलकर रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में, ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल हावड़ा पूजा स्पेशल दो से 30 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार अर्थात 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन की दिशा में बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

शाहपुर पटोरी होकर जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन:

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या संख्या 03131 सियालदह गोरखपुर पूजा स्पेशल 02 से 30 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार अर्थात 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2022 को सियालदह से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 03132 गोरखपुर सियालदह पूजा स्पेशल दिनांक 03 से 31 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार अर्थात 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर को गोरखपुर से 18.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में विभिन्न स्टेशनों के अलावे बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा आदि स्टेशनों पर रूकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!