Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय के लिए सड़क पर लेट गईं..

 

समस्तीपुर।जिले के उजियारपुर थाने के जट्टाडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर रोड़ा बाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों से एक एक घायल बताए गए हैं। वहीं इससे तीन दिन पहले 4 सितंबर को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 8 लोगों को नामजद करते हुए थाने में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अशोक साह के घर में आग लगने बाद इसका आरोप दूसरे पक्ष पर लगाते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान फायरिंग भी की बात सामने अा रही है। एक पक्ष के विवेक कुमार का सिर फट गया। घटना के बाद एक पक्ष के लोग कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए। बैकुंठपुर ब्रहंड निवासी शकुंतला देवी ने एसपी को आवेदन दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!